Ram Mandir: यूपी परिवहन के बसों में बजेगा रामभजन, सीएम योगी का निर्देश- चालकों को पान-गुटखा से रहना होगा दूर

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ram Mandir: अयोध्‍या में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. 22 जनवरी को भव्‍य और दिव्‍य राममंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. चारो ओर सिर्फ भगवान श्रीराम के भव्‍य मंदिर को लेकर चर्चा हो रही है. तैयारियों के साथ ही संपूर्ण वातावरण राममय हो गया है. इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन विभाग ने 22 जनवरी को होने वाले इस भव्‍य कार्यक्रम को लेकर अपनी कार्य योजना तैयार कर लिया है. कार्ययोजना के तहत बसों में जो पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए गए हैं उसमें रामभजन बजाए जाएंगे, जिससे यात्री भी भगवान राम के जीवन से प्रेरणा ले सके.

मंदिरों में होगा भजन कीर्तन

प्रभु श्रीराम के भजनों में विभिन्‍न कलाकारों के प्रसिद्ध भजन को शामिल किए जाएगा. इसके साथ ही आज के दौर में लोगों की जुबां पर चढ़े भजनों और गीतों को भी सम्मिलित किया जा सकता है, ताकि इससे जन सामान्य का जुड़ाव बना रहे. इसके अलावा 14 जनवरी से 24 मार्च तक मंदिरों में भजन कीर्तन, रामायण पाठ, रामचरितमानस का पाठ और सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया जाएगा.

चालाकों के लिए विशेष प्रशिक्षण

परिवहन विभाग की कार्ययोजना के तहत हर एक वाहनों और बस स्टेशनों की साफ सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. अयोध्या में टैक्सी व टूरिस्ट बसों को आवश्‍यकता पड़ने पर आरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है. टैक्सी एवं बस चालको को संवेदनशील बनाए जाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इस प्रशिक्षण में सुरक्षित वाहनों को चलाने, यातायात नियमों का पालन, चालाकों का वर्दी में होना, पर्यटकों के लिए ड्राइवरों का व्यवहार, नशा एवं पान- गुटखा के सेवन से दूरी, वाहनों की साफ-सफाई, किसी से भी ज्‍यादा किराया न वसूलना, इन कुछ बिंदुओं को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा. रामनगरी अयोध्या की 200 किमी परिधि में पड़ने वाले रास्ते पर प्रवर्तन टीमों को पर्यटकों की सहायता के लिए तैनात किया जाएगा.

टोल प्‍लाजा पर होंगे हेल्‍प डेक्‍स 

राजधानी लखनऊ, गोरखपुर के साथ ही सुल्तानपुर से अयोध्या के बीच जो भी टोल प्लाजा पड़ेगा वहां पर टूरिस्‍ट की मदद के लिए एक परिवहन विभाग हेल्प डेस्क होगा. राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग पर एनएचएआई के साथ ही पीडब्ल्यूडी एंबुलेंस, पेट्रोलिंग एवं क्रेन वाहनों की तैनाती होगी.

ये भी पढ़ें :- Money in dream meaning: धन से जुड़े कुछ सपने होते हैं बेहद शुभ, तगड़ा लाभ करता है जातक

 

 

 

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This