सर्दियों में अपने लिप्स का ऐसे रखें ख्याल, जानें टिप्स
सर्दियों में ठंडी हवा हाथ, पैर, गाल और होंठों को रूखा बना देती है. फटे होंठ न सिर्फ आपको परेशान करते हैं बल्कि आपकी खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं.
ऐसे में हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं जो आपके होंठों को फटने से बचाते हैं.
फटे होंठों को ठीक करने के लिए आप लिप्स पर जमा डेड स्किन को हटाएं. इसके लिए आधा चम्मच चीनी में नारियल तेल मिलाएं. अब इसे मिलाकर उंगलियों से होंठों पर रगड़ लें.
रोजाना रात में बादाम का तेल होंठों पर लगाकर सोना फायदेमंद होता है. बादाम के तेल में मौजूद विटामिन ई के गुण होठों को कोमल बनाते हैं.
अगर लिप्स सिर्फ रूखे हैं और फटे नहीं है तो आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. नींबू के रस में थोड़ी चीनी मिला लें और इसे होंठों पर रब करें.
इसे 5 मिनट तक रखने के बाद होंठों को गुनगुने पानी से धो लें और पिल बाम लगा लें.
फटे होंठों के लिए कॉफी भी कमाल का काम करती है, इसके लिए 1 चम्मच कॉफी में नारियल के तेल की मिला लें. इस पेस्ट से होंठों को रब करें और क्लीन करके कोई लिप बाम लगा लें.
रोजाना चुकुंदर का जूस होंठों पर लगाने से लिप्स का कलर पिंक हो जाएगा और अगर इसमें शहद मिलाकर लगाएंगे तो ये लिप मास्क के रूप में काम करेगा.
इसे 15 मिनट तक होंठों पर लगाए रखें और फिर वॉश कर लें. आपके होंठ मुलायम और पिंक हो जाएंगे.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)