Lakshadweep: लक्षद्वीप भारत में गूगल पर सर्च किया जाने वाला 9वां मोस्ट सर्च्ड वर्ड बन गया है. इसका कारण है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का लक्षद्वीप विजिट. हाल ही में, पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी कुछ तस्वीरें साझा की गईं, जिनमें वे स्नॉर्कलिंग करते और लक्षद्वीप के बीच पर टहलते नजर आए. इन तस्वीरों को देखने के बाद किसी का भी मन इस खूबसूरत द्वीप पर जाने का कर सकता है. आप भी अगर अपनी अगली ट्रिप के लिए लक्षद्वीप को अपनी ट्रेवल डेस्टिनेशन चुनना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं इस आइलैंड पर किन जगहों पर जा सकते हैं और किन एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं.
कवरत्ती द्वीप
कवरत्ती द्वीप आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकती है. बीच पर फैली सफेद रेत और खूबसूरत सन सेट का नजारा, इस जगह की खासियत है. यहां आप अपनी फैमली या पार्टनर के साथ नेचर का लुत्फ उठा सकते हैं.
अगाती द्वीप
अगाती द्वीप पर आपको कई सी फूड से लेकर शाकाहारी खाने तक के ऑप्शन्स मिल सकते हैं. यहां काफी रिजॉर्ट हैं, जो आपके वेकेशन को और भी खास बनाने में मदद कर सकते हैं. साथ ही, यह जगह स्नॉर्कलिंग के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती है. आप चाहें तो स्नॉर्कलिंग कर समुद्र के भीतर का आनंद भी ले सकते हैं.
कलपेनी द्वीप
आपको अगर शोर-गुल पशंद नहीं है तो आप कलपेनी द्वीप जा सकते हैं. यह जगह आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. यहां आप कई खास डिशेज के साथ-साथ, स्कूजबा डाइविंग का आनंद भी ले सकते हैं.
कदमत द्वीप
कदमत द्वीप पर आप ताजा सी फूड खाने का आनंद ले सकते हैं. यह जगह, काइट सर्फिंग, स्नॉर्कलिंग और डीप सी डाइविंग के लिए मशहूर है. यहां आप इन स्पोर्ट्स का आनंद ले, अपनी ट्रिप को और याददगार बनाएं.
मिनिकॉय द्वीप
मिनिकॉय द्वीप पर आप अपने परिवार के साथ कई बीच पर घूम सकते हैं और आप बोटिंग का आनंद भी ले सकते हैं. यहां आप और भी कई वॉटर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं, जो आपकी ट्रिप को बेहद शानदार बना सकते हैं.
ये भी पढ़े: Vinayak Chaturthi 2024 Date: साल 2024 की पहली विनायक चतुर्थी कब? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि