All India Weather Update Today 06 January 2024: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के तापमान में भारी गिरावट आई है. साथ ही शीतलहर और कोहरे के प्रकोप के चलते हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग की माने तो अभी सर्दी और ज्यादा बढ़ने के आसार हैं. इतना ही नहीं, आने वाले एक दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत कई हिस्सों में बारिश का भी अलर्ट है. आइए जानते हैं, अलग-अलग हिस्सों के मौसम का हाल…
दिल्ली एनसीआर में बारिश का अलर्ट
दिल्ली समेत राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में आज कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव होगा और कई हिस्सों में बारिश होगी. जिसके बाद ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी. फिलहाल आज सुबह से ही शनिवार सुबह दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में कोहरा छाया हुआ है. ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली के कई इलाकों में गलन महसूस हो रही है. मौसम विभाग की माने तो यहां अभी ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है.
ये भी पढ़ें- Winter Driving Tips: सावधान! फॉग के बीच गाड़ी चलाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना जा सकती है जान
यूपी के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें यूपी के मौसम की तो शीतलहर और कोहरे के प्रकोप के चलते हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. ठंड इतनी जबरदस्त है कि रजाई से निकलने का मन नहीं कर रहा है. राजधानी लखनऊ समेत कई हिस्सों में हुई बूंदाबांदी के चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है.
इन राज्यों में भीषण ठंड
मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए ठंड का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. फिलहाल इन राज्यों में घने कोहरे के साथ भीषण ठंड पड़ रही है. कई जगहों पर तापमान सामान्य से बहुत नीचे चला गया है. मौसम विभाग की माने तो अगले पांच दिनों के दौरान ठंडी में बढ़ोत्तरी होने वाली है. यानी अभी यहां ठंड से राहत की कोई संभावना नहीं है.