AR Rahman Birthday: सुर सम्राट एआर रहमान ने अपनी काबिलियत के बल पर न सिर्फ अपनी एक अलग पहचान बनाई, बल्कि दुनियाभर में खूब लोकप्रियता भी हासिल की. एआर रहमान का नाम फिल्मों में बेहतरीन संगीत की गारंटी मानी जाती है. उनके गाने पूरी दुनिया में सुने जाते हैं. एआर रहमान आज (6 जनवरी) को अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. तो चलिए उनके बारे में आपको कुछ दिलचस्प बाते बताते हैं…
सुरों के बेताज बादशाह एआर का जन्म 6 जनवरी, 1966 को चेन्नई (तमिलनाडु) में हुआ था. बेहद कम लोगों को ही मालूम है कि एआर रहमान के पिता आरके शेखर ने ही उन्हें संगीत विरासत में दी. वे जब 4 साल के थे तब से ही पियानो सीखने लगे थे. एआर रहमान के पिता फिल्मों में स्कोर कंपोजर थे. लेकिन, जब एआर रहमान नौ साल के थे, तभी उनके पिता का निधन हो गया. एआर रहमान का बचपन काफी संघर्ष भरा रहा.
लेकिन, उसके बाद कभी रहमान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. बचपन में ही एआर रहमान कई सारे म्यूजिकल वाद्य यंत्र बजाने में माहिर हो गए थे. उन्होंने अपने हाईस्कूल के दोस्तों के साथ एक बैंड बनाया था. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़कर अपना पूरा टाइम म्यूजिक को देने का फैसला किया. वे फुल टाइम म्यूजिशियन बन गए. अन्य संगीतकारों के साथ एआर रहमान ने काम करना शुरू किया और काफी संघर्ष करने के बाद उन्हें मणिरत्नम की फिल्म रोजा में म्यूजिक कंपोज करने का मौका मिला. एआर रहमान को रोजा में अपने संगीत के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था. इसके बाद बॉलीवुड में एआर रहमान ने रामगोपाल वर्मा की फिल्म रंगीला के लिए म्यूजिक तैयार किया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.
इस मूवी में उर्मिला मातोंडकर, आमिर खान व जैकी श्रॉफ नजर आए थे. एआर रहमान ने ‘दिल से’ ‘लगान’, ‘जोधा अकबर’, ‘ताल’, ‘दिल्ली 6’ ‘रंग दे बसंती’ सहित हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया, जो आज भी लोकप्रिय हैं. एआर रहमान ने अपने करियर स्लमडॉग मिलेनियर सहित तीन हॉलीवुड फिल्मों के लिए भी म्यूजिक तैयार किया, इसके लिए उन्हें दो ऑस्कर अवॉर्ड भी मिले. वहीं, उनकी झोली में ग्रैमी अवॉर्ड भी आएं. उन्होंने अपने संगीत के जरिए पर अबतक 6 राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है. साथ ही कई सारे फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीते हैं.
ये भी पढ़े: Main Atal Hoon song: रिलीज हुआ फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का गाना ‘राम धुन’, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे