Ramlala Pranpratishtha: अमित भार्गव/मथुरा: रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से चल रही है. 22 जनवरी को होने वाले इस महाकार्यक्रम के लिए देश के कोने-कोने से रामलला के लिए खास तोहफा भेजा जा रहा है. इसी क्रम में भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा से भी रामलला के लिए उपहार भेजे जा रहे हैं. बता दें कि मथुरा से गौमय धूपबत्ती अयोध्या भेजी जाएगी. जिसका उपयोग रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए किया जाएगा,.
जानिए खासियत
बता दें कि मथुरा के फरह इलाके स्तिथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय कामधेनु गौ शाला फॉरमेशी में गौमय धूपबत्ती बनाई जा रही है. इसका उपयोग राम मंदिर में पूजा के लिए किया जायेगा. रामलला के मंदिर में रामलाला प्राण प्रतिष्ठा में उपयोग किया जायेगा. ये धूपबत्ती गाय के गोबर, गौमूत्र एवं गौघृत हवन सामग्री से निर्मित है. जो वातावरण को शुद्ध करती है.
कृष्ण जन्म भूमि में होगा पूजन
अयोध्या के राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले इस धूपबत्ती का कृष्ण जन्म भूमि में पूजन होगा. फिर अयोध्या राम मंदिर के पुजारियों को सौंपा जाएगा. जिसके लिए कामधेनु गौ शाला फॉर्मेशी में पिछले कई हफ्तों से लगातार धूप बत्ती बनाने का काम किया जा रहा है. जिसके लिए पहले गौ माता के गोबर, मूत्र को यहां एकत्र किया गया और फिर उसे यहां इस्तेमाल के लिए कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा है. जिसके बाद इस तरह से उसमें महिलाओं के द्वारा धूप और धूप बत्ती बनाकर इसे भगवान राम के लिए अयोध्या भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: सोशल मीडिया को पीएम मोदी ने बना दिया ‘राममय’, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले किया ये काम
16 जनवरी को भेजी जाएगी अयोध्या
इसके बारे में बताया गया है की यहां से धूप बत्ती अयोध्या के लिए 16 तारीख को खूब धूमधाम से गाजे बाजे के साथ भेजी जाएगी. उससे पहले यहां भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि पर इसका पूजन किया जायेगा और फिर 108 पैकेट धूप बत्ती अयोध्या के लिए रवाना की जाएगी. ये मथुरा वासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण और खुशी का मौका है कि श्री कृष्ण की नगरी की बनाई गई धूपबत्ती अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान खुशबू से मंदिर को महकाने वाली है.