भोजपुरी इंडस्ट्री के ये सितारे बनें अभिनेता से राजनेता, जानें नाम 

भोजपुरी इंडस्ट्री के कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने एक्टिंग के साथ राजनीति में भी अपना गहरी छाप छोड़ी है. लिस्ट में कई बड़े एक्टर्स के नाम शामिल हैं.

मनोज तिवारी भोजपुरी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. फिल्मों के साथ साथ राजनीति में भी उन्होंने अलग पहचान बनाई है.

साल 2019 में उन्होंने भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ा था और फिर सांसद चुने गए.

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी अब राजनीति की तरफ अपना रुख किया है. उन्होंने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को ज्वाइन किया है.

भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने भी राजनीति में अपना जलवा कायम रखा है.

साल 2014 में कांग्रेस का चुनाव हारने के बाद 2017 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया था और यहां उन्हें जीत हासिल हुई.

2019 में वह गोरखपुर से चुनाव जीत गए और अब सांसद का पद संभाल रहे हैं.

पिछले लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन करते आ रहे निरहुआ ने भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई है.

पहले तो वह समाजवादी पार्टी में शामिल हुए लेकिन फिर बाद में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया.

भोजपुरी एक्टर राकेश मिश्रा भी अपनी किस्मत राजनीति में आजमा चुके हैं. राकेश जन अधिकार पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं.