UP News: सांसद डा. दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- बसपा, सपा और कांग्रेस के लोगों को नही दिखाई पड़ते राम

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं सांसद दिनेश शर्मा ने कहा भारत पहले हथियारों को खरीदनेवाला देश था किंतु अब हथियारों को बेचनेवाला देश बन गया है, उन्होने कहा कि हिंदुस्तान आज हर चीज में आत्म निर्भर बन चुका है संत कबीर नगर जनपद अंतर्गत नवरा गांव लखेरा एवं मोती चौराहा पर आयोजित अलग-अलग सभाओं में उन्होंने कहा संत कबीर नगर के लोग संत प्रकृति के हैं तथा पूर्व इन्होंने कांग्रेस का मनमोहन सिंह शासन देखा है कांग्रेस सरकार द्वारा इनकी समस्याओं का निराकरण न करने के कारण अब देश की जनता भाजपा के साथ हैं। देश मे विकास के लिए लोक सभा के चुनाव यज्ञ में वोट रूपी आहुति डालकर भाजपा को एक बार फिर से लाना है तथा सनातन विरोधियों को उनकी धर्म विरोधी मानसिकता को स्वाहा कहकर फिर से सत्ता से बाहर रखना है।

सपा, बसपा, माकपा और कांग्रेस पर प्रहार करते हुए डा. शर्मा ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने वातावरण को पूरी तरह से भाजपामय बना दिया है। उनका कहना था कि मोदी की गारंटी खुद मोदी हैं। उन्होंने कहा था कि काश्मीर से धारा 370 हटेगी तो हट गई।उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण कानून बनाएंगे तो उसे बनाकर दिखा दिया। उन्होंने कहा कि वे राम जन्मभूमि मन्दिर का निर्माण करेंगे तो उसे कर के दिखाया। साढ़े 500 साल बाद रामलला अपने मूल स्थान पर 22 जनवरी को विराजमान हो जाएंगे।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार ’’कस्तूरी कुडल बसे मृग ढ़ूढ़े बन माहि। ऐसे घट घट राम है। दुनिया देखत नाहि। ’’कहा गया है इसी प्रकार बसपा, सपा और कांग्रेस के लोगों को राम दिखाई नही पड़ते। ये कभी कहते थे कि निमंत्रण नही मिला और अब कांग्रेस नेतृत्व कहता है कि जो जाना चाहता है चला जाय। सांसद शर्मा ने कहा कि दो साल पहले सर्वोच्च न्यायालय का फैंसला हुआ था किंतु सेानिया अयोध्या नही आईं।
राहुल और प्रियंका पूरे देश में घूमते हैं पर वे भी अयोध्या नही आए। अखिलेशजी, डिम्पल जी , मायावती जी, शिवपाल जी, ममता जी और लालू प्रसाद यादव जी को अयोध्या आने का समय नही मिला। सनातन को समाप्त करने की मंशा वालों का कांग्रेस के नेतृत्व में जमावड़ा हो रहा है। करूणाकरन का पोता कहता है कि वह सनातन को समाप्त कर देगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पार्टी के पदाधिकारी को सनातन के खिलाफ जहर उगलने की जिम्मेदारी दे दी है। वह कहते हैं कि रामचरितमानस पर प्रतिबंध लगाओं। हिंदू धर्म धोखा है कहने वालों को उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि यदि उन्हें हिंदू धर्म से परहेज है तो वे अपना धर्म बता दें।उन्होंने उनसे कहा िक वे अपना असली धर्म बता दें।उन्होंने कहा कि यदि सनातन धर्म के खिलाफ जहर उगलनेवालों के खिलाफ कार्रवाई नही हो रही है तो इसका मतलब उस दल का शीर्ष नेतृत्व इससे सहमत है।
डा. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे कहते हैं कि यदि मोदी आ गया तो सनातन आ जाएगा। जिस सनातन का मुगल, अंग्रेज, यूनानी, तुगल, अफगानी आदि कुछ नही बिगाड़ पाए उसका खात्मा करूणाकरण का नाती नही कर सकता है तथा मोदी फिर आएंगे और सनातन को कोई मिटा नही सकता है। सनातन को धोखा कहनेवालों को संत कबीरनगर के लोग चुनाव में दिखाएंगे कि धोखा क्या होता है। उनका कहना था कि डंके की चोट पर नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तथा इसे कोई रोक नही सकता है। उन्होंने जनता का वहन करते हुए कहा की कि मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी विकसित भारत संकल्प यात्रा में चल रही है उसमें सभी को जाना चाहिए इससे जो लोग अभी तक सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं उठा सके हैं,  उन्हें वह लाभ मिल सके। कार्यक्रम में विकलांगों एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील बराला अंतर्राष्ट्रीय हिंदू संघ के सुनील शुक्ला पार्षद सकेत शर्मा आदि उपस्थित थे.
Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This