Delhi Schools Winter Vacation: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए दिल्ली में नर्सरी से लेकर कक्षा 5वीं तक के स्कूल आगामी पांच दिनों यानी 12 जनवरी तक के लिए बंद रहेंगे. रविवार को दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है.
Schools in Delhi will remain closed for the next 5 days due to the prevailing cold weather conditions, for students from Nursery to Class 5.
— Atishi (@AtishiAAP) January 7, 2024
दिल्ली सरकार ने इससे पहले पिछले आदेश में शीत लहर और मौसम विभाग के येलो अलर्ट के मद्देनजर सभी सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में विंटर वैकेशन को 10 जनवरी तक बढ़ा दिया था. हालांकि, आदेश जारी होने के कुछ घंटों बाद, दिल्ली सरकार ने राजधानी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने से संबंधित उस आदेश को वापस ले लिया था.
न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज
आज रविवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. तापमान गिरने के कारण लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. आईएमडी की माने तो आने वाले दिनों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ठंड से लेकर गंभीर स्थिति जारी रहने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी.
ये भी पढ़े: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड, UP-MP समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट