Weather Update: भीषण ठंड की चपेट में दिल्ली-एनसीआर, इन राज्यों में बर्फीली हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update 8th January 2023: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कंपकंपाने वाली ठंड चल रही है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते तापमान में लगातार गिरावट का क्रम जारी है. मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्योंं में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल…

इन राज्यों में भीषण ठंड

मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए ठंड का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. फिलहाल इन राज्यों में घने कोहरे के साथ भीषण ठंड पड़ रही है. कई जगहों पर तापमान सामान्य से बहुत नीचे चला गया है. मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही ठंड में बढ़ोत्तरी होने वाली है. यानी अभी ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है.

बारिश का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. वहीं, इस बीच मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में हल्की तो कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटे में तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं, मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. बारिश होने से ठंड और गलन और बढ़ने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर के साथ ही धुंध भी देखने को मिल रहा है. धुंध की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. धुंध और कोहरे के कारण रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो रही है. आने वाले 2 दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट और बारिश होने की प्रबल संभावना है.

ये भी पढ़ें- Bangladesh Election: बांग्लादेश में फिर Sheikh Hasina की सरकार, 5वीं बार बनेंगी पीएम

Latest News

African country: हैती नरसंहार में 70 लोगों की मौत, घर छोड़ने पर मजबूर हुए हजारों लोग

Haitian Gang Kills at least 70 People: हैती में हुए सामूहिक नरसंहार में मारे गए लोगों की संख्‍या बढकर...

More Articles Like This