UP में यहां लगने वाला है Rojgar Mela, कई बड़ी कंपनियां देंगी नौकरी, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rojgar Mela: रोजगार का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, जिला सेवायोजन कार्यालय, रा.औ.प्र. संस्थान, एवं कौशल विकास मिशन मऊ के संयुक्त तत्वावधान में मऊ (Mau) के अलग-अलग ब्लॉक में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेेले का अयोजन 10 जनवरी से 13 जनवरी तक किया जाएगा. जिसमें टाटा मोटर्स सहित कई बड़ी कंपनियां प्रतिभाग करेंगी.

जिला सेवायोजन अधिकारी एम आर प्रजापति (M. R. Prajapati) ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, रा.औ.प्र. संस्थान, एवं कौशल विकास मिशन मऊ के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में सेवायोजित करने के उद्देश्य से जनपद मऊ में विकास खण्डवार रोजगार मेला 10 जनवरी को कृषक महाविद्यालय कोइरियापार, विकास खण्ड कोपागंज जनपद मऊ और 12 जनवरी को ग्लोबल आई.टी.आई. परिसर ख्वाजाजहापुर मऊ तथा 13 जनवरी को रामलगन महिला डिग्री कालेज अमिला, विकास खण्ड बड़राव जनपद मऊ में प्रातः 10:30 रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.

ये कंपनियां करेंगी प्रतिभाग

रोजगार मेले में श्री राम पिस्टन एण्ड रिंग प्रा.लि., छैनन क्लाईमेट सिस्टम इण्डिया प्रा.लि., यजाकी इण्डिया प्रा.लि., एडुऐट मैनेजमेन्ट प्रा.लि., एस.& एन. स्टाफिंग सलूशन, आमधानी प्रा.लि., क्वेस्सकार्प प्रा.लि., टाटा मोटर्स तथा महामाया विकास गार्मेन्ट प्रा.लि., इत्यादि कंपनियां प्रतिभाग करेंगी.

जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

रोजगार मेले में जनपद के 10वीं, 12वीं , स्नातक, स्नातकोत्तर, ITI एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण बेरोजगार पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों द्वारा अपनी एडमिन से सम्बन्धित कम्पनियों में सेवायोजन पोर्टल से आवेदन करते हुए शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं. रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए युवा अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक योग्यता एवं अन्य योग्यता प्रमाण पत्रों समेत प्रातः 10ः30 बजे उपस्थित हो सकते हैं.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This