मालदीव कंट्रोवर्सी पर अमिताभ बच्चन की प्रतिक्रिया आई सामने, लक्षद्वीप को लेकर कही ये बात

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maldives vs Lakshadweep: देश भर में इन दिनों मालदीव और लक्षद्वीप की खूबसूरती को लेकर बहस शुरू हो गई है. दरअसल, पिछले दिनों पीएम मोदी लक्षद्वीप के दौरे पर थे. पीएम मोदी के दौरे के बाद मालदीव के कुछ मंत्रियों ने उनके खिलाफ टिप्पणी की. इस टिप्पणी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. इस मामले पर देश की कई बड़ी हस्तियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसमें एक नाम आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जुड़ गया है. उन्होंने भी इस मालदीव और लक्षद्वीप विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा…

बिग बी का बयान आया सामने

आपको बता दें कि मालदीव और लक्षद्वीप विवाद पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने एक्स अकाउंट पर लक्षद्वीप की तस्वीरें शेयर की हैं. पूर्व क्रिकेटर ने लक्षद्वीप की जमकर तारीफ की है. वीरेंद्र सहवाग के इस पोस्ट पर अपना रिप्लाई देते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘वीरू पाजी .. यह बहुत जरूरी है और हमारी धरती की सही भावना के अनुरूप है .. हमारे अपने लोग सबसे अच्छे हैं .. मैं लक्षद्वीप और अंडमान गया हूं और वे आश्चर्यजनक रूप से सुंदर जगह हैं .. आश्चर्यजनक समुद्र तट और पानी के नीचे का अनुभव है. हम भारत हैं, हम आत्मनिर्भर हैं, हमारी आत्मनिर्भरता पर आंच मत डालिए, जय हिंद.”

वाययरल हो रहा बिग बी का पोस्ट

जानकारी दें कि सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट पर एक्टर, फैंस समेत अन्य लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, मालदीव और लक्षद्वीप विवाद पर अमिताभ बच्चन से पहले अजय देवगन, अक्षय कुमार, सलमान खान, श्रद्धा कपूर, जॉन अब्राहम सहित कई फिल्मी सितारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जानकारी दें कि भारत और मालदीव के बीच राजनयिक तनाव पिछले समय से काफी बढ़ गया है. विशेषकर नवंबर माह में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के पदभार संभालने के बाद दोनों देशों में संबंध खराब हो रहे हैं. वर्तमान में मालदीव के नए राष्ट्रपति ने वहां की विदेश नीति में काफी परिवर्तन करने का संकेत दिया है. वहीं, उन्होंने चीन के साथ घनिष्ठ संबंधों का संकेत दिया है.

यह भी पढ़ें: World Hindi Day 2024: 10 जनवरी को क्यों मनाते हैं विश्व हिंदी दिवस? जानिए इसका इतिहास

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This