Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2024) के पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन सूर्य देव निश्चित अवधि के पश्चात धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इस साल 15 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति मनाई जाएगी. इस दिन गंगा स्नान और दान का भी खास महत्व है. इस बार की मकर संक्रांति बेहद खास होने वाली है, क्योंकि 77 साल बाद कई दुर्लभ योग बन रहे हैं, जो कुछ राशि के जातकों के लिए शुभ होने वाला है. साथ ही कई राशियों के लिए सूर्य गोचर भी सकारात्मक रहेगा. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में…
इन राशियों की चमकेगी किस्मत
वृषभ राशि
जब सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करेंगे, तो वृषभ राशि (Taurus) वाले लोगों को जीवन में सफलता मिलेगी. इन जातकों के लिए सूर्य का ये गोचर करियर के लिए बेहद भाग्यशाली साबित होगा. साथ ही आप विदेश में कार्य से संबंधित यात्राएं कर सकते हैं. यह गोचर धन संपत्ति के मामलों में भी लाभकारी होगी. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध सकारात्मक रहेंगे. अगर आप इस दौरान निवेश करते हैं, तो आपको धन की प्राप्ति होगी.
सिंह राशि
सिंह राशि (Leo) के जातकों के लिए सूर्य गोचर किसी वरदान से कम नहीं होने वाला है. इन लोगों को करियर में सफलता और समाज में सम्मान मिलने की संभावना है. व्यावसाय में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जो आपको शुभ परिणाम देगा. सिंह राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन भी खुशियों से भरा रहेगा. साथ ही आपको अपने पूरे परिवार का सहयोग मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों के धन में वृद्धि होगी.
ये भी पढ़ें- Ayodhya Mein Siya Ram: रामायण की वो चौपाईयां, जिसे पढ़ने से मिलेगी हर काम में सफलता
मेष राशि
सूर्य का गोचर मेष राशि (Aries) के 10वें भाव में प्रवेश करने वाले हैं, जो व्यवसाय और करियर से जुड़ा होता है. ऐसे में मेष राशि के जातकों के लिए ये अवधि काफी लाभकारी होने वाली है. आपको करियर में उच्च सफलता प्राप्त होगी. नौकरीपेशा लोग विदेश यात्रा कर सकते हैं. अगर आप पार्टनरशिप में कोई बिजनेस करते हैं, तो आपको कामयाबी मिलेगी. जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे.
मीन राशि
मीन राशि (Pisces) के जातकों के लिए सूर्य का गोचर करियर में सफलता दिलाएगा. इस अवधि में आपके जीवन में अचानक कई खुशियां आएंगी. आर्थिक स्थिति काफी बेहतर होगी. आपको समाज में मान-प्रतिष्ठा मिलेगी. वर्कप्लेस पर हर कोई आपके काम और मेहनत की तारीफ करेगा. पार्टनर के साथ आप अच्छा समय व्यतित करेंगे. जिससे रिश्तों में निकटता आएगी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)