महिलाएं क्यों पहनती हैं चूड़ियां? जानिए वैज्ञानिक कारण 

सदियों पुरानी परंपराओं में, महिलाओं द्वारा कांच की चूड़ियां पहनने का रिवाज़ खास जगह रखता है, खासकर शादीशुदा महिलाओं के लिए.

इसे लंबे समय से सुखी शादीशुदा जिंदगी और अच्छे पति का प्रतीक माना जाता है, लेकिन एक दिलचस्प सवाल उठता है.

क्या इस प्यारी परंपरा के पीछे कोई वैज्ञानिक आधार है? चलिए आज हम इसे जानने की कोशिश करते हैं.

जब एक महिला शादी करती है, तो उसके दोनों हाथों में खूबसूरती से बनाई गई चूड़ियां पहनाई जाती हैं. 

कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि महिलाओं द्वारा चूड़ियां पहनने की परंपरा के पीछे वैज्ञानिक कारण भी हो सकते हैं.

जब महिलाएं कलाई पर चूड़ियां पहनती हैं, तो वे आपस में रगड़ खाती हैं, जिससे रक्त का संचार अच्छा होता है.

कुछ मान्यताओं के अनुसार, कलाई एक एक्यूप्रेशर बिंदु है जो महिला के शरीर में हार्मोनल संतुलन में योगदान देता है. ये प्रथा ऐतिहासिक रूप से पुरुषों में भी देखी गई थी.

कुछ मान्यताएं चूड़ियों के चुनाव से जुड़ी हैं. महिलाएं अक्सर कांच की चूड़ियां पहनना पसंद करती हैं, क्योंकि माना जाता है कि ये निगेटिव एनर्जी को दूर भगाती हैं.

ये भी माना जाता है कि चूड़ियों की खनखनाहट अविवाहित महिलाओं के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह काम करती है, जो उन्हें दूसरों की बुरी नज़र से बचाती है.