School Close in UP: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए राज्य में सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है. इतना ही नहीं प्रदेश में ड्राई डे भी रहेगा. यानी प्रदेश के किसी भी हिस्से में शराब की दुकाने नहीं खुल सकेंगी. सुरक्षा के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है.
आपको बता दें कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम निर्धारित है. इस कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं. इस विशेष दिन की तैयारियों की समीक्षा के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ खुद आज अयोध्या के दौरे पर हैं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. 22 जनवरी को दुनिया भर के दिग्गज इस दिन राम की नगरी में मौजूद रहेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को राज्य भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा है कि इस दिन राज्य में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
(फाइल… pic.twitter.com/1JnlNSBjGY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2024
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान देश के पीएम नरेंद्र मोदी होंगे. बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद भव्य राम मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Bihar Crime: पटना में एक बच्ची का मिला शव और दूसरी घायल, रेप की आशंका