Bihar Crime: चोरों ने पुलिस बैरक से उड़ाई राइफल, पुलिस महकमा में हड़कंप

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

छपराः बिहार में चोरों का हौसला इस कदर बुलंद है कि आम लोगों की कौन कहे, पुलिस का घर भी नहीं छोड़ रहे हैं. चोरों ने पुलिस की मौजूदगी में बैरक से राइफल उड़ा दी. इसकी जानकारी होते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. सीसीटीवी खंगालते हुए पुलिस चोरी गई राइफल की तलाश में जुटी है.

घटना के समय बैरक में सो रहा था पुलिसकर्मी
बताया जा रहा है कि सारण जिला मुख्यालय छपरा में मुफस्सिल थाना के बाजार समिति स्थित पुलिस बैरक से सोमवार की रात कमलेश कुमार गुप्ता नामक सिपाही की राइफल चोरी हो गई. यह घटना उस वक्त हुई, जब कमलेश अपने बैरक में सो रहा था. तभी अज्ञात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया.

अगले दिन सुबह हुई राइफल चोरी की जानकारी
अगले दिन सुबह इसकी जानकारी जैसे ही पुलिसकर्मियों को हुई तो हड़कंप मच गया. पुलिस कर्मियों ने इधर-उधर राइपल की खोजबीन करने के साथ ही सीसीटीवी खंगाला, लेकिन राइफल पता नहीं चला. इसके बाद आला-अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई.

एसपी गौरव मंगला ने की घटना की पुष्टि
एसपी गौरव मंगला ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस चोरी गई राइफल को बरामद करने का प्रयास कर रही है. इस घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.

पिछले वर्ष भी बैरक से चोरी हुई थी राइफल
मालूम हो कि पिछले वर्ष मार्च महीने में नगर थाना के बैरक से एक होमगार्ड जवान की राइफल चोरी कर ली गई थी. काफी दिन बीतने के बाद भी राइफल का कोई आता पता नहीं चला. बाद में आरोपी जवान भारत पंडित के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. लापरवाही बरतने के आरोप में उसे सस्पेंड कर दिया गया था.

Latest News

जिस जीव पर प्रभु की कृपा उतरती है, उसे शीघ्र मिलती है पाप की सजा: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, जिस जीव पर प्रभु की कृपा उतरती है, उसे...

More Articles Like This