Kharmas 2024 End Date: इस दिन से शुरू हो जाएंगे सभी प्रकार के शुभ कार्य, जानिए कब खत्म होगा खरमास

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kharmas 2024 End Date:  सूर्य के धनु राशि में गोचर करते ही खरमास का महीना शुरू हो जाता है. इस दौरान सभी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. 16 दिसंबर 2023 से खरमास का महीना चल रहा है. जिसके चलते मांगलिक कार्य जैसे विवाह, सगाई, गृह प्रवेश, जनेऊ संस्कार,  आदि सब पर रोक लगई हुई है. मांगलिक कार्यों की शुरुआत के लिए लोगों को खरमास के खत्म होने का इंतजार है. आइए जानते हैं कब समाप्त होंगे खरमास और किस दिन से शुरू होंगे मांगलकि कार्य.

कब समाप्त होगा खरमास

काशी के ज्योतिषाचार्य श्रीनाथ प्रपन्नाचार्य के मुताबिक, खरमास की अवधि 1 माह की होती है. 16 दिंसबर 2023 को सूर्य के धनु राशि में गोचर के साथ खरमास के महीने की शुरुआत हो गई है. जिसका समापन 15 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन सूर्य के मकर राशि में गोचर करने के साथ होगा. इस दिन से सूर्य उत्तर दिशा की ओर गमन करते हैं. साथ ही सूर्य का प्रकाश भी तेज होने लगता है.

ये भी पढ़ें- Udhar Paisa Pane Ke Upay: एक झटके में मिलेगा उधारी फंसा पैसा, बस करना होगा ये आसान उपाय

कब शुरू होंगे मांगलिक कार्य

हिंदू धर्म में खरमास के अवधि को अशुभ माना गया है. इस दौरान सभी शुभ और मांगलिक कार्य विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, जनेऊ संस्कार आदि कार्य करने की मनाही होती है. खरमास की अशुभ अवधि 15 जनवरी को समाप्त होते ही सभी शुभ मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी. खरमास के बाद से गृह प्रवेश, नए वाहन-भूमि की खरीदारी, विवाह, जनेऊ संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार, नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Kala Dhanga Bhandhne Ke Niyam: काला धागा बांधते समय भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना हो जाएंगे तबाह

खरमास के समापन पर जनवरी 2024 शुभ मुहूर्त

विवाह मुहूर्त जनवरी 2024 – 16,17, 20, 21, 22, 27, 28, 30,31 जनवरी

गृह प्रवेश मुहूर्त जनवरी 2024 –

अन्नप्राशन मुहूर्त जनवरी 2024 – 17, 25, 31 जनवरी

कर्णवेध संस्कार मुहूर्त जनवरी 2024 – 17, 18, 22, 25, 26, 31 जनवरी

उपनयन संस्कार मुहूर्त जनवरी 2024 – 21, 26, 31 जनवरी

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

बंगालः जयनगर में मासूम से दुष्कर्म, हत्या, उग्र भीड़ ने फूंकी पुलिस चौकी

कोलकाताः बंगाल से दरिंदगी की खबर आ रही है. यहां दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में...

More Articles Like This