राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले याद किया जाएगा राम जन्मभूमि आंदोलन, आ गई 'मैं अटल हूं' की रिलीज डेट

Main Atal Hoon: राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रही है. इससे पहले बड़ी खबर आ रही है.

ये खबर राम जन्मभूमि आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी है. 

दरअसल, बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले आगामी 19 जनवरी को रिलीज होगी.

फिल्म निर्देशक रवि जाधव की मानें, तो ये अच्छा संयोग है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक 'मैं अटल हूं' राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह से कुछ दिन पहले बिग स्क्रीन पर आने वाली है. 

ये फिल्म अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है. इसमें राम जन्मभूमि आंदोलन, पोखरण में परमाणु परीक्षण और भारत-पाकिस्तान संबंध को दिखाया गया है.

आपको बता दें कि फिल्म 'मैं अटल हूं' को विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली ने प्रोड्यूस किया है.

ये फिल्म पहले 25 दिसंबर 2023 को वाजपेयी की 98वीं जयंती पर रिलीज होनी थी. 

अब ये फिल्म अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक 3 दिन पहले 19 रिलीज होगी.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा कि अगर हम आठ घंटे सोते हैं, तो हमारा शरीर 16 घंटे के लिए तैयार होता है. 

अपने संघर्ष के वर्षों के दौरान मैं आठ घंटे सोता था, लेकिन अब सफलता के इन वर्षों के दौरान मैं उन आठ घंटों की नींद लेने में असमर्थ हूं. अब मुझे उन आठ घंटों की नींद की कीमत का एहसास हुआ.