Himachal: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के भुंतर में एक नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के एक इंजीनियर को रिश्वत लेना महंगा पड़ा. विजिलेंस की टीम ने इंजीनियर को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मामला दर्ज कर विजिलेंस ने छानबीन शुरू कर दी है.
किसी काम के एवज में ले रहा था रिश्वत
यह मामला बुधवार सुबह करीब 11 बजे का बताया जा रहा है. बताया गया है कि एनएचएआई का एक इंजीनियर किसी काम के एवज में यह रिश्वत ले रहा था. इसी दौरान विजिलेंस कुल्लू ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर इंजीनियर को रंगे हाथ दबोच लिया. इस मामले में डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.