Annapoorani Controversy: फिल्म अन्नपूर्णी में भगवान राम के अपमान को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मामले में एक्शन करते हुए नेटफ्लिक्स ने इसे हटा दिया है. बता दें कि ये फिल्म मशहूर साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) की है. ये फिल्म हाल ही में रिलीज हुई थी. अभी कुछ दिन पहले ही फिल्म को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था. स्ट्रीम होने के बाद फिल्म विवादों में फंसी गई है. आरोप है कि फिल्म के मेकर्स और स्टार कास्ट ने भगवान श्रीराम का अपमान किया है.
उठ रही थी नेटफ्लिक्स को बैन करने की मांग
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. इस कारण कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं. इस फिल्म में बताया गया है कि प्रभु राम ने 14 वर्ष के वनवास के दौरान कंदमूल नहीं मांस खाया था. इस बात को लेकर फिल्म विवादों फंस गई है. दरअसल, नेटफ्लिक्स पर फिल्म की स्ट्रीमिंग के बाद विवाद बढ़ा और सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स बैन की मांग की जाने लगी. लोगों की भावनाओं और विवाद बढ़ता देख नेटफ्लिक्स ने बिना देरी किए फिल्म ‘अन्नापूर्णी’ को डिलीट कर दिया.
इनके खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत
आपको बता दें कि फिल्म ‘अन्नापूर्णी’ के मेकर्स और स्टार कास्ट के खिलाफ माया नगरी मुंबई और जबलपुर में मामला दर्ज कराया गया है. आरोप है कि फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं, जिसमें भगवान श्रीराम का अपमान किया गया है. फिल्म में बताया गया है कि प्रभु राम वनवास के दौरान जानवरों का मांस खाते थे. इससे जन भावनाओं को ठेस पहुंचा है. दरअसल, इस फिल्म की कहानी एक शेफ की जिंदगी पर आधारित है. निलेश कृष्णनन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नयनतारा, सत्यराज, जय और अच्युत कुमार अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.