PM Modi Maharashtra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. महाराष्ट्र के नासिक में पीएम मोदी ने ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने इस दौरान नासिक में रोड शो भी किया. वहीं, आज पीएम मोदी मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक-एमटीएचएल (अटल सेतु) का उद्घाटन करेंगे. यह पुल देश का सबसे लंबा पुल है, जिसे समुद्र के ऊपर बनाया गया है. इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सामने आया है जो काफी चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
दरअसल, इस वीडियों में पीएम मोदी नासिक की प्रसिद्ध कालाराम मंदिर में सफाई करते हुए दिख रहे हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नासिक में कालाराम मंदिर में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में में खुद पोछा लगाया. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा सभी को आगे आकर अपने और देश के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाना चाहिए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए…
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के नासिक के कालाराम मंदिर में 'स्वच्छता अभियान' में हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री ने सभी से देश भर के मंदिरों में स्वच्छता गतिविधियां चलाने की भी अपील की थी। pic.twitter.com/GfFRtaoW27
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2024
क्या बोले पीएम मोदी?
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने नासिक में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने आह्वान किया था कि हम सभी, 22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों की, मंदिरों की साफ-सफाई करें. स्वच्छता का अभियान चलाएं. आज मुझे कालाराम मंदिर में दर्शन करने का, मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला है. मैं देशवासियों से आग्रह करता हूं कि राम मंदिर के निमित देश के सभी मंदिरों में, सभी तीर्थक्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं, अपना श्रम दान करें.
‘ये अमृतकाल का अवसर’
27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि युवाओं के लिए अमृतकाल सुनहरा मौका है. आज अपना देश दुनिया के पांच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है. इसके पीछे केवल देश के युवाओं की ताकत है. पीएम मोदी ने कहा कि देश के युवाओं के पास इतिहास बनाने का मौका है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा, “आज का ये दिन भारत की युवाशक्ति का दिन है. ये दिन उस महापुरुष को समर्पित है, जिसने गुलामी के कालखंड में भारत को नई ऊर्जा से भर दिया था. ये मेरा सौभाग्य है कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर, मैं आप सब नौजवानों के बीच नासिक में हूं. मैं आप सभी को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की शुभकामनाएं देता हूं. भारत दुनिया के पांच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में आया, ये भारत के युवाओं की ताकत है.”
यह भी पढ़ें: Bharat Express Conclave: ‘जिनकी मानसिकता राम विरोधी, उन्हें अयोध्या ना बुलाया जाए…, कॉन्क्लेव में बोले महंत राजू दास