लखनऊः MOU से न्यायिक विषयों पर शोध कार्य को मिलेगा बढ़ावाः डा. GK गोस्वामी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः यूपीएसआईएफएस को विश्व स्तरीय संस्थान बनाने का प्रयास किया गया है. पीएसआईएफएस संस्थान को विश्व स्तरीय संस्थान बनाने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में आज यूपी स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ फरेंसिक साइंस लखनऊ के अपर पुलिस महानिदेशक एवं निदेशक डॉ. जीके गोस्वामी (आईपीएस) ने मुंबई में यूपीएसआईएफएस तथा टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस मुंबई के बीच एमओयू हस्ताक्षरित किया.

संस्थान के निदेशक डॉ. गोस्वामी ने बताया
संस्थान के निदेशक डॉ. गोस्वामी ने बताया कि आज हुए इस महत्वपूर्ण एमओयू से दोनों संस्थानो के बीच रिसर्च मेथ्रोलॉजी के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक तथा न्यायिक विषयों पर शोध कार्य को और अधिक बढ़ावा मिलेगा तथा दोनों संस्थाओं के प्राध्यापक एवं छात्र एक-दूसरे संस्थानों से सहयोग कर शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर सकेंगे.

इसके साथ ही यूपीएससीएफएस द्वारा तैयार किए गए नए क्षेत्र कम्युनिटी फॉरेंसिक के भी माध्यम से आम जनमानस को फॉरेंसिक साइंस का लाभ तथा उपयोग से अवगत कराने में मदद मिलेगी, जिससे आम जनता का विश्वास न्यायिक व्यवस्था पर और अधिक बेहतर हो सकेगा.

डॉ. गोस्वामी ने बताया कि यूपीएसआईएफएस का किसी महत्वपूर्ण संस्थान से यह पहला MOu है. मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में संस्थान को और अधिक गति और ऊंचाई देने के लिए भविष्य में आईआईटी कानपुर, आईआईटी दिल्ली, आईआईटीआर लखनऊ, ट्रिपल आईटीएम लखनऊ तथा आईआईएम जैसे संस्थानों से भी एमओयू प्रस्तावित किए जाएंगे. आज मुंबई में हुए इस MOu से टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस मुंबई के रिसर्च सहित अन्य विषयों के अनुभवों लाभ यूपीएसआईएफएस संस्थान से जुड़े छात्र एवं प्राध्यापक ले सकेंगे और आगे की दिशा में रिसर्च कार्य को बढ़ावा दे सकेंगे.

संस्थान के निदेशक डॉ. जीके गोस्वामी ने बताया कि इस अवसर पर टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मुंबई के वाइस चांसलर प्रोफेसर मनोज कुमार तिवारी के साथ प्रोफेसर अरविंद तिवारी, प्रोफेसर अश्वनी कुमार एवं रजिस्ट्रार नरेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे.

Latest News

Sri Lanka: चीन के साथ संबंध रखेंगे लेकिन भारत की सुरक्षा…चुनाव से पहले राष्ट्रपति विक्रमसिंघे का बड़ा बयान

Sri Lanka: श्रीलंका में 21 सितंबर को राष्‍ट्रपति का चुनाव होने वाला है. इस बीच श्रीलंका के राष्‍ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे...

More Articles Like This