IMD Weather Forecast Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण गलन का एहसास हो रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत को शीतलहर ने जकड़ा हुआ है. हालांकि दिन के वक्त धूप निकलने की वजह से राहत मिल रही है. लेकिन सुबह और रात के वक्त कड़ाके की ठंड लोगों को परेशान कर रही है. ठंड से निजात पाने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल…
जानिए आज के मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में घने कोहरे और शीतलहर के साथ भी हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों से आ रही ठंड हवाओं से ठंड में और बढ़ोत्तरी हो सकती है. 14 और 15 जनवरी को घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
अगर बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही. घने कोहरे और शीतलहर के चलते लोगों को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. चक्रवाती पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिलहाल 15 जनवरी तक सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं है. कोहरे और शीतलहर के चलते रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित हो रही है. आज से राजधानी लखनऊ में हल्की धूप देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी दो से तीन दिनों तक सर्द हवाएं ऐसे ही जारी रहेंगी. वहीं, कई जिलों में कोहरा भी देखने को मिल सकता है.
बिहार के मौसम का हाल
अगर बात करें बिहार के मौसम की तो यहां भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. सुबह के समय कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. आने वाले दो-तीन दिनों में यहां तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकता है. फिलहाल यहां पछुआ हवा चल रही है, जिसके चलते लोगों को ठंड और सता रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 जनवरी तक ठंड और शीतलहर में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोना हुआ इतना महंगा, नहीं बढ़े चांदी के भाव; जानिए कीमत