हैदराबादः तेलंगाना से भीषण हादसे की खबर आ रही है. यहां शनिवार की देर रात जोगुलम्बा गडवाल जिले में एक निजी बस में आग लगने से एक महिला की जिंदा जलकर जहां मौत हो गई, वहीं चार अन्य यात्री घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
बस में सवार थे 40-45 यात्री
जानकारी के अनुसार, हैदराबाद से 40-45 यात्रियों को लेकर चित्तूर जा रही एक निजी ट्रैवल कंपनी की वोल्वो बस हैदराबाद-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर एर्रावल्ली चौराहे के पास देर रात करीब ढाई बजे पलट गई और उसमें आग लग गई. हादसे के बाद बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. शोर-शराबा के बीच यात्री लगभग सभी यात्री खिड़कियों के शिशे तोड़कर बाहर निकल गए.
आग की लपटों में घिर गई महिला
वहीं, एक महिला आग की लपटों में घिर गई, जिससे जलकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई. जबकि हादसे में चार यात्री घायल हो गए. उनमें से तीन को गडवाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि चौथे को हैदराबाद हेफर किया गया है.
मामले की जांच कर रही है पुलिस
सूचना मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बस जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पुलिस को संदेह है कि चालक को गाड़ी चलाते समय नींद आ गई होगी, जिसके कारण यह हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.