कर्ली हेयर वालों के लिए शानदार हेयरस्टाइल्स, दिखेंगे स्मार्ट 

घुंघराले बालों का ख़्याल रखना सबसे मुश्किल भरा काम होता है और उन्हें स्टाइल करना तो उससे भी कठिन.

लेकिन यदि यही घुंघराली लटें आपका कहना मानने लगें तो यकीन मानिए, कर्ली हेयर किसी तोहफे से कम नहीं हैं. 

यदि आपको अपने घुंघराले वालों के लिए सही हेयरस्टाइल नहीं पता है तो हम आपकी मदद करेंगे. आइए जानते हैं इन शानदार हेयरस्टाइल्स के बारे में.

यदि आपको अपने घुंघराले बालों के छल्लों से प्यार है तो इसे बिना पार्टलेस लॉन्ग क्रॉप के साथ जस का तस रखें. 

पुरुषों के लिए शॉर्ट क्रॉप्स भी एक बेहतरीन हेयर स्टाइल हैं. इसकी बड़ी खासियत है कि इसको कम केयर की जरूरत होती है. यह आपके चेहरे को काफी आर्कषक लुक देता है. 

यदि किसी इंसान को साफ-सुथरा लुक पसंद है, तो अपने बालों को मैन बन या पोनीटेल में बांध लें. यह फॉर्मल ड्रेस के साथ भी अच्छा लगता है. 

कर्ली हेयर क्विफ स्टाइल को करने के लिए बालों को गीला कर लें. फिर कुछ जेल या हेयर वैक्स का इस्तेमाल करें, ताकि एक स्लीक बैक और कंट्रोल्ड लुक मिल सके.

इस स्टाइल को फॉलो करने से जैसे-जैसे दिन बीतेगा, कर्ल सामने की ओर गिरने लगते हैं, जिससे आपको एक डिफरेंट लुक मिलने लगता है.