UPSC IFS Main Exam Result 2023: इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UPSC IFS Main Exam Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो कैंडिडेट्स इन एग्जाम में शामिल हुए थे वे अपना परीणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. बता दें कि यूपीएएसी ने 26 नवंबर, 2023 से 3 दिसंबर, 2023 तक आईएफएस मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन किया था. वहीं, अब नतीजों का एलान कर दिया गया है.

वहीं, योग्य उम्मीदवारों को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम के अगले चरण यानी कि व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के लिए उपस्थित होना होगा. साक्षात्कार की तारीखें उचित समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएंगी. यह इंटरव्यू राउंड यूपीएससी के कार्यालय, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 में आयोजित किया जाएगा.

22 जनवरी तक भरें DAF-II फॉर्म

यूपीएससी की ओर से जारी सूचना में यह भी कहा गया है कि व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके कैंडिडेट्स को अपना डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म II को ऑनलाइन भरकर सबमिट करना होगा. DAF-II फॉर्म संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट (https://upsconline) पर उपलब्ध होगा. .nic.in) 16 जनवरी, 2024 से 22 जनवरी, 2024 शाम ​​6:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा. वहीं, ऐसा न करने पर उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.

इन स्‍टेप्‍स को फॉलो कर चेक करें रिजल्ट

यूपीएससी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेंस एग्जाम रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद, होमपेज पर, संघ लोक सेवा आयोग “लिखित परिणाम: IFS (मुख्य) परीक्षा 2023” पर क्लिक करें. स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी. योग्य उम्मीदवारों की सूची जांचें. परिणाम जांचें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This