Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर आम सी खिचड़ी बन जाती है खास, हर सामग्री का है ग्रहों से नाता

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति हिन्‍दुओं का विशेष त्‍योहार होता है. यह त्‍योहार असल में नई फसल और नई ऋतु  के आने का प्रतीक है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब सूर्य एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तो इस घटना को संक्रांति कहा जाता है. इस दिन भगवान सूर्य की उपासना की जाती है.  इस त्‍योहार पर लोग दही-चूड़ा खाते हैं. तिल, गुड़ और चावल इत्यादि दान करते हैं. वहीं इस दिन खिचड़ी खाने का विशेष महत्‍व होता है. कई जगह पर तो मकर संक्रांति को खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन क्या आप मालूम हैं की मकर संक्रांति पर खिचड़ी खाना क्यों जरूरी है. इसके पीछे ज्योतिषीय कारण क्या है. आज हम आपको बताने जा रहे है आखिर मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी क्यों बनाई जाती है.

ज्‍योतिष मान्‍यता

ज्‍योतिषाचार्य के मुताबिक, खिचड़ी में डालने वाली हर एक सामग्री का खास महत्‍व होता है. यूं तो खिचड़ी आम दिनों में भी खाया जाता है, लेकिन मकर संक्रांति के दिन बनाई जाने वाली खि‍चड़ी का अलग ही महत्‍व है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो खिचड़ी में प्रयोग होने वाले चावल को चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है. वहीं दाल को शनि ग्रह का प्रतीक माना जाता हैं. खिचड़ी में डाले जाने वाली हल्दी बृहस्पति का प्रतीक और नमक शुक्र का प्रतीक है. खिचड़ी में डाले जाने वाली सब्जियों का संबंध बुध ग्रह से माना जाता है. ऐसे में मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी खाने से लोगों को सेहत का आशीर्वाद मिलता है.

खिचड़ी खाने से समाप्त होता है यह दोष

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, खिचड़ी खाने से शनि का दोष समाप्त होता है. अगर किसी व्यक्ति पर शनि का प्रकोप है और वह मकर संक्रांति पर खिचड़ी खाता है तो वह इस दोष से मुक्‍त हो जाता है.

इसलिए खाई जाती है खिचड़ी

मकर संक्रांति से पहले यानी सितम्बर या अक्टूबर में धान की कटाई होती है. ऐसे में मकर संक्रांति के दिन अन्न देवता की पूजा की जाती है और उन्‍हें नए चावल से बनी खिचड़ी का भोग लगाया जाता है.  उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है. इसके साथ ही इस खिचड़ी का भोग भगवान सूर्य को भी लगाया जाता है, फिर इसे प्रसाद के तौर पर खाया जाता है. ऐसा करना बहुत-ही शुभ होता है.

ये भी पढ़ें :- रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से अखिलेश यादव ने बनाई दूरी, चंपत राय को लिखा पत्र

 

Latest News

पत्नी मेलानिया की आत्मकथा प्रकाशित होने से पहले ट्रंप ने कह दी ये बात, बोले- ‘इसे मत खरीदो…’

Melania Autobiography: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. ऐसे में डेमोक्रेट्स की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार...

More Articles Like This