Greater Noida: कोहरा की वजह से आपस में टकराई कई ट्रकें, चालक की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Greater Noida: घने कोहरे की वजह से एक तरफ जहां वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. वहीं इसके धुंध की वजह से सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही है. इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा में रविवार की सुबह घने कोहरे की वजह से पांच ट्रकों की टक्कर हो गई. इस हादसे में जहां एक चालक की मौत हो गई. वहीं चार अन्य घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुआ. ईस्टर्न पैरिफेरल पर पलवल से नोएडा जाने वाले रास्ते पर इंडियन पेट्रोल पंप के पास अधिक कोहरा होने की वजह से एक ट्रक डिवाइडर तोड़कर उपर चढ़ गया. इसकी वजह से पीछे से आने वाले पांच ट्रकों की आगे-पीछे टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एक चालक की मौत हो गई है और चार लोग घायल हैं.

घायलों का चल रहा उपचार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायलों को अस्पताल भेजवाया. घायलों में 60 वर्षीय रामलवट पुत्र जहरीलाल निवासी शाहगंज जनपद जौनपुर, 25 वर्षीय प्रवीन पुत्र रोजदार निवासी नूह थाना पिनहवा जिला नूह हरियाणा, 40 वर्षीय अशोक पुत्र बाबू लाल निवासी खुर्जा बुलंदशहर और 30 वर्षीय भूपेन्द्र पुत्र उदयवीर सिंह निवासी खुर्जा जिला बुलंदशहर शामिल हैं. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

मृतक चालक की पहचान करने में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस हादसे की वजह से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर यातायात बाधित हो गया. पुलिस मृतक चालक की पहचान करने के प्रयास में जुटी है.

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This