Hindi Jokes: जब सेठ ने आदमी को जमकर पीटा, पढ़े आज के मजेदार जोक्स

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hindi Jokes: अगर दिन की शुरूआत एक प्यार भरी मुस्कुराहट के साथ की जाए, तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है. अगर आपके चेहरे पर यूं ही मुस्कुराहट नहीं आती है, तो हम आपको इसका एक बहाना दे देते हैं. आपको सेहतमंद बनाए रखने की अपनी कोशिश के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुलों के साथ.

पढ़े आज के मजेदार जोक्स…

  1. सेठ जी एक आदमी को जोर-जोर से पीट
    रहे थे, लोगों ने पूछा-क्या हुआ?
    सेठ जी- अरे दो साल से उल्लू बना रहा है…
    जब भी उधार वापस मांगो कहता है कि
    पत्नी हॉस्पिटल में है।
    आज पता चला इसकी पत्नी नर्स है.

 

  1.  पत्नी ने अपने सेल्समैन पति से शिकायत करते हुए कहा-
    जब तुम काम के सिलसिले में बाहर चले
    जाते हो तो मुझे हमेशा घबराहट होती रहती है.
    पति- घबराओ नहीं प्रिये मैं इतनी जल्दी वापस
    आऊंगा कि तुमको पता भी नहीं चलेगा…
    पत्नी- तुम्हारी यही हरकत तो मेरी
    घबराहट का असल कारण है…
    पति हो गया बेहोश!

 

  1. एक टीचर क्लास में बच्चों को ग्रुप फोटो दिखा रही थीं…
    टीचर- बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे,
    ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया,
    ये रहा रवि जो अब लंदन में जॉब करता है और
    ये रहा नंदू जो यहीं का यहीं रह गया.
    ये बात सुनकर नंदू बोला- और ये रहीं हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया।
    (नंदू की फिर हुई ढंग से कुटाई).

 

  1. लड़की वाले- जी आपका लड़का क्या करता है?
    लड़के वाले- जी वो पायलट है.
    लड़की वाले- जी कौन सी एयरलाइन्स में पायलट है?
    लड़के वाले- जी वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता है.
    इसे सुनकर लड़की वालों का सिर चकरा गया.

 

ये भी पढ़े: Jokes: पति-पत्‍नी के ये मजेदार जोक्‍स, पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

5. बंटी- नर्स बार-बार कह रही थी,
डरो मत कुछ नहीं होगा हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा…
ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है।
सोनू- तो इस में डरने की क्या बात है? सही तो कह रही थी!
बंटी- अबे, वो मुझसे नहीं डॅाक्टर से कह रही थी.

Latest News

Manipur Violence: जेपी नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र, कहा- ’90 के दशक में लिए गए गलत फैसलों को..’

Manipur Violence: इस साल की शुरुआत में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मणिपुर में हिंसा के मुद्दे को...

More Articles Like This