Ram Mandir Poltics: प्राण प्रतिष्ठा से पहले कांग्रेस के ये दिग्गज नेता जाएंगे अयोध्या, रामलला और हनुमान जी की करेंगे पूजा

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ram Mandir Poltics: अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी जितनी जोरों पर है, उतनी ही जोरों पर राम मंदिर को लेकर राजनीति भी हो रही है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने राम मंदिर का न्यौता ठुकरा दिया है, जिसके बाद से बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो रही है. वहीं, आज यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ‘हम आज अयोध्या जाएंगे और भगवान राम और हनुमान जी की पूजा करेंगे.’

जानिए क्या बोले अजय राय

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि “हम आज मकर संक्रांति के मौके पर सरयू नदी में पवित्र डुबकी लगाएंगे और फिर अयोध्या में हनुमान गढ़ी और भगवान राम की पूजा करेंगे. हम आज अयोध्या जाएंगे और भगवान राम की पूजा करेंगे.” इस दौरान अजय राय ने 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पीएम मोदी का निजी कार्यक्रम बताया.

‘जो लड़ेगा, वो बढ़ेगा’

अजय ने कहा, ’22 जनवरी को जो कार्यक्रम है, उसमें पहले ही हमारे चारों शंकराचार्य जाने से मना कर चुके हैं. पीएम मोदी इसे अपना व्यक्तिगत कार्यक्रम बना रहे हैं. भगवान तो वहां पर पहले से बैठे हैं, वहां रामलला की पहले से पूजा होती है, तो फिर प्राण प्रतिष्ठा किसकी हो रही है?’ आगे उन्होंने कहा कि, ‘हम लोग केवल मलाई काटने के लिए नहीं हैं. लड़ने भिड़ने के लिए हैं. हमारा एक-एक कार्यकर्ता राहुल गांधी के नेतृत्व में बब्बर शेर की तरह है. जो लड़ेगा, वो बढ़ेगा.’

ये भी पढ़ें- Mayawati Birthday: सीएम योगी ने मायावती को किया फोन, BSP चीफ ने लोकसभा चुनाव को लेकर किया ऐलान!

Latest News

France: आखिरकार मिल ही गया सोने का उल्लू, 11 सुरागों से खोजा गया करोड़ों का गोल्ड, जानें पूरी बात

France: फ्रांस में 31 साल पहले शुरू हुई खजाना खोजने की एक प्रतियोगिता आखिरकार खत्‍म हो गई है. फ्रांस...

More Articles Like This