Supreme Court On Gyanvapi case: वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मामले में आज देश के शीर्ष न्यायालय ने एक बड़ा आदेश दिया है. आज कोर्ट ने आदेश दिया कि सील एरिया में टैंक की सफाई कराई जाए. दरअसल, ज्ञानवापी मामले में हिन्दू पक्ष की वकील माधवी दीवान ने कोर्ट से कथित शिवलिंग के टैंक को साफ कराने की अनुमति मांगी थी.
इस मामले पर मुस्लिम पक्ष ने कहा कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. ऐसे में कोर्ट ने सील क्षेत्र की सफाई कराने की इजाजत दे दी. एससी ने साफ कहा कि वाराणसी जिला मजिस्ट्रेट के देखरेख में टैंक की सफाई कराई जाए.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए एरिया में स्थित कथित शिवलिंग के टैंक को साफ कराने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि जिलाधिकारी वाराणसी की निगरानी में सफाई होगी. इस आदेश का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए.
वहीं, कोर्ट ने यह भी कहा कि टैंक की सफाई के दौरान जिलाधिकारी कोर्ट के पिछले आदेश का ध्यान रखें. जानकारी दें कि कोर्ट ने पिछले आदेश में कहा था कि शिवलिंग को सुरक्षित रखा जाए और किसी भी चीज से छेड़छाड़ न की जाए.