Tikamgarh Crime: मध्य प्रदेश से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां सोमवार की देर रात टीकमगढ़ जिले के नगर पलेरा में बीजेपी नेता के घर पर बोलेरो सवारों ने हमला बोल दिया. इसकी जानकारी होते ही ग्रामीण हमलावरों पर टूट पड़े और उनकी जमकर धुनाई की. बोलेरो को कब्जे में लेकर घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया. वाहन से हथियार बरामद किया. मामले में एक-दूसरे पर आरोप लगाए गए हैं.
वाहन से बरामद हुआ कट्टा-कारतूस
बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े 12 बजे शराब का कारोबार करने वाले ठेकेदारों के आदमी एक बोलेरो में सवार होकर टीकमगढ़ जिले के नगर पलेरा में बीजेपी नेता के घर पहुंचे और हमला बोल दिया. हमला करते ही मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपियों को पड़कर जमकर धुनाई कर दी. उनकी बोलेरो को कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची ने वाहन को जब्त कर लिया. तलाशी लेने पर बोलेरो से कट्टा-कारतूस, डंडे और लोहे की रॉड बरामद किया.
शराब कंपनी के कर्मचारी ने कहा
शराब कंपनी के कर्मचारी मोनू का कहना है कि हम लोग अबैध शराब पकड़ने जा रहे थे. तभी पलेरा नगर में कुछ लोगों ने हमला कर दिया. बोलेरो में तोड़-फोड़ की और मेरे साथ मारपीट की और गाड़ी में अवैध हथियार रख दिया, जिसकी सूचना पुलिस को दी है.
आरोपियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाईः एसपी
इस संबंध में टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक रोहित का कहना है कि मामला संज्ञान में लिया गया है. पूरी विवेचना की जा रही है कि पूरा मामला क्या था. आखिरकार यह शराब ठेकेदार के आदमी क्यों गए थे. जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में एक आदमी को गंभीर चोटें आई हैं, जिसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.