Ram Mandir Politics: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हई. यह यात्रा आज नागालैंड पहुंच गई है. इस यात्रा की समाप्ति महाराष्ट्र में होगी. नागालैंड में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होनें बताया कि कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से क्यों मना किया था.
इस वजह से प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे कांग्रेस अध्यक्ष
बता दें कि आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा नागालैंड पहुंच गई है. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान मीडिया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से पूछा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 22 जनवरी को अयोध्या क्यों नहीं जा रहे हैं? इसका जवाब देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ‘RSS और बीजेपी ने 22 जनवरी के समारोह को पूरी तरह से राजनीतिक नरेंद्र मोदी समारोह बना दिया है. यह RSS और भाजपा का कार्यक्रम है और मुझे लगता है कि इसीलिए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे इस समारोह में नहीं जाएंगे.’
प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम राजनीतिक समारोह
राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत के दौरान आगे कहा कि, हम सभी धर्मों, सभी प्रथाओं में मानते हैं. यहां तक कि हिंदू धर्म के सबसे बड़े ऑथोरिटी ने भी 22 जनवरी के समारोह के बारे में अपनी राय सार्वजनिक कर दी है कि वे 22 जनवरी के समारोह के बारे में क्या सोचते हैं. वे सोचते हैं कि यह एक राजनीतिक समारोह है. हमारे लिए ऐसे राजनीतिक समारोह में जाना मुश्किल है जो भारत के प्रधानमंत्री और RSS के इर्द-गिर्द बनाया गया हो.’
जानिए यात्रा के बारे में क्या कहा?
राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी यात्रा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ‘हम पिछले साल कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले थे. काफी लोगों ने कहा कि वेस्ट से ईस्ट भी यात्रा होनी चाहिए. यह यात्रा एक न्याय यात्रा है. इसका लक्ष्य सामाजिक और आर्थिक न्याय का है. यह एक हाइब्रिड यात्रा है. हम कोशिश करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों से हम बात करें. भारत जोड़ो न्याय यात्रा विचारधारा की लड़ाई है. इस यात्रा का मकसद न्याय के सवाल को जनता के सामने रखने का है. जातिवार जनगणना समेत कई अन्य मुद्दे हैं.’
ये भी पढ़ें- आईएसआई Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा के दिन हमले की रच रहा साजिश, बढ़ाई गई मंदिरों की सुरक्षा