Ram Bhajan List: रामनगरी में आज से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो गया है. आज सबसे पहले प्रायश्चित की जा रही है. वहीं, 22 जनवरी को राम मंदिर नें प्राण प्रतिष्ठा की जानी है. इस कार्यक्रम में देश ही नहीं विदेशों से भी मेहमान शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजानीतिक दिग्गजों, फिल्मी सितारों को निमंत्रण भेजा गया है. वहीं, इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले कई नामी कलाकार राम भजन रिलीज कर रहे हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कई राम भजनों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट किया था. आज तो भगवान के कई भजन सोशल मीडिया पर भी ट्रेंडिंग बने हुए हैं. कई लोग इल गानों को कालरट्यून और रिंगटोन लगाने के बारे सोच रहे हैं. आइए आपको इस ऑर्टिकल में बताते हैं कुछ चुनिंदा राम भजन, जिसे आप कॉलर ट्यून भी बना सकते हैं.
राम आएंगे
सिंगर स्वाति मिश्रा का भजन ‘राम आएंगे’ काफी पॉपुलर है. इस गाने ने सभी के दिलों पर राज किया है, बता दें कि इस गाने को पीएम मोदी ने भी शेयर किया था.
जुबिन नौटियाल का गाना
आपको बता दें कि इन दिनों इंटरनेट पर जुबिन नौटियाल का राम भजन ‘मेरे घर राम आए हैं’ काफी वायरल है. इस गाने को जुबिन नौटियाल और पायल देव ने आवाज दी है. पीएम मोदी ने इस गाने को भी ट्वीट किया था.
राम आएंगे आएंगे राम आएंगे
आपको बता दें कि गायिका स्वस्ति के राम भजन को भी आप अपना कॉलट्यून बना सकते हैं. इस गाने के बोल हैं ‘राम आएंगे आएंगे राम आएंगे.’ इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है.
सुनिए हंशराज रघुवंशी का यह गाना
गायक हंशराज रघुवंशी का गाना ‘युग रामराज का आ गया’ भी आपको मंत्रमुग्ध कर सकता है. आप चाहें तो इसे अपने कॉलट्यून के तौर पर प्रयोग कर सकते हैं. ये गाना काफी ट्रेंडिंग है.
श्री राम जी घर आए
आपको बता दें कि सिंगर गीता रबड़ी का भजन ‘श्री राम जी घर आए’ सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. इस गाने को रामभक्त खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने को भी अगर आप चाहें तो कॉलरट्यून बना सकते हैं.
राम का धाम एंथम
हाल ही में सिंगर कैलाश खेर ने ‘राम का धाम एंथम’ नाम से एक गाना रिलीज किया है. इस गाने को खूब सुना जा रहा है. गाना रिलीज होने के साथ ही वायरल हो रहा है. वहीं, इस गाने को बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है.