Stock Market: शेयर बाजार में पांच दिनों से जारी तेजी पर लगा ब्रेक

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में पिछले पांच दिनों से जारी तेजी पर मंगलवार को ब्रेक लग गया.  वैश्विक बाजारों में गिरावट के संकेतों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टीसीएस  और एचसीएल टेक सहित चुनिंदा दिग्गज कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली के कारण बाजार गिरकर बंद हुआ.

सेंसेक्स 200 अंक गिरा

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज अपने पिछले बंद भाव 73,327.94 के मुकाबले 73,331.95 अंक के लेवल पर लगभग सपाट खुला. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 199.17 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,128.77 के लेवल पर बंद हुआ.

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 65.15 अंक यानी 0.29 प्रतिशत के गिरावट के साथ 22,032.30 के लेवल पर बंद हुआ. आज कारोबार के दौरान निफ्टी 21,969.80 अंक के स्तर तक फिसल गया.

मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद HDFC bank ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. इस दौरान बैंक का पीएटी (प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स) सालाना आधार पर बढ़कर 16,370 करोड़ रुपये हो गया है.

आज के Top Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर को सबसे ज्‍यादा मुनाफा हुआ. इसमें 1.70  प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. साथ ही टाइटन, मारुति, आईटीसी, टाटा मोटर्स, L&T, एशियन पेंट्स, HDFC Bank , अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर चढ़कर क्‍लोज हुए.

आज के Top Losers

दूसरी ओर, एचसीएल टेक का शेयर सबसे ज्यादा 2.05 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ. इसके अलावा Wipro, NTPC, Reliance, Infosys, Tech Mahindra, Tux, Mahindra & Mahindra, Axis Bank, ICICI Bank सहित बजाज फाइनेंस के शेयर गिरावट में रहे.

स्मॉलकैप-मिडकैप भी गिरकर बंद

बीएसई मिडकैप इंडेक्स ट्रेडिंग सेशन के दौरान 38,302.4 के अपने नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया थे, लेकिन दिन के अंत में 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 38,009.80 पर बंद हुआ.  बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.43 प्रतिशत गिरकर 44,361.39 के लेवल पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें :- FIFA Awards 2023: बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड ने नवाजे गए लियोनस मेसी, महिलाओं में ऐताना बोनमती ने जीता खिताब

Latest News

पांच दिन, तीन देश और 31 बैठकें…, कई मायनों में पीएम मोदी की ये विदेश यात्रा रही खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हालिया पाँच दिवसीय तीन देशों का दौरा ऐतिहासिक और खास दोनों रहा. 16 से 21...

More Articles Like This