PM Modi: आज तो पूरा देश ही राममय हो गया है, पलासमुद्रम में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi South India Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण भारत की यात्रा पर हैं. इस साल दो हफ्तों के भीतर ही पीएम मोदी का यह दूसरा दक्षिण भारत का दौरा है. इस कड़ी में पीएम मोदी आज आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहे. यहां पर पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज कल पूरा देश राममय है, रामभक्ति में सराबोर है, लेकिन प्रभु श्रीराम का जीवन विस्तार, उनकी प्रेरणा, आस्था, भक्ति के दायरे से कहीं ज्यादा है.

आंध्र प्रदेश में पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी आज यानी मंगलवार को आंध्र प्रदेश के श्री सत्यसाई जिले के पलासमुद्रम में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. यहां पर पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी (एनएसीआईएन) के नए परिसर का उद्घाटन भी किया. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रभु राम शासन के, सामाजिक जीवन में सुशासन के ऐसे प्रतीक हैं, जो आपके संस्थान के लिए भी बहुत बड़ी प्रेरणा बन सकते हैं.

‘केंद्र सरकार ने हर वर्ग का रखा ध्यान’

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि एनएसीआईएन को भारत को व्यापार और वाणिज्य के लिए एक आधुनिक पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करना चाहिए. इसे भारत को वैश्विक व्यापार के लिए एक महत्वपूर्ण भागीदार बनाने और कर, सीमा शुल्क और नशीले पदार्थों के माध्यम से व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देने के लिए एक अनुकूल वातावरण बनाना चाहिए. उन्होंने कहा, “अतीत में हमारे यहां प्रोजेक्ट्स को अटकाने, लटकाने और भटकाने की प्रवृत्ति रही है, जिस कारण से देश को बहुत नुकसान हुआ है. बीते 10 वर्षों में हमारी सरकार ने लागत का ध्यान रखा है और योजनाओं को समय पर पूरा करने पर जोर दिया है.”

सरकार ने युवाओं को किया सशक्त

उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 वर्षों में गरीब, किसान, महिला व युवा, इन सबको हमने सशक्त किया है. हमारी योजनाओं के केंद्र में वही लोग सर्वोपरि रहे हैं, जो वंचित थे, शोषित थे, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े थे. उन्होंने कहा, “नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हमारी सरकार के पिछले 9 वर्षों के दौरान करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. जिस देश में दशकों तक गरीबी हटाओ के नारे दिए जाते रहे, उस देश में सिर्फ 9 वर्ष में 25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर निकलना ऐतिहासिक है.”

यह भी पढ़ें: UP: बीजेपी ने घोषित किया एमएलसी चुनाव के लिए प्रत्याशी का नाम, इस नेता को मिला टिकट

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This