Kerala: गुरुवयूर मंदिर में PM मोदी ने की पूजा-अर्चना, केरल को देंगे करोड़ों की सौगात

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kerala: 22 जनवरी को अयोध्याा में राम मंदिर का उद्घाटन होना है. उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे है. पीएम मोदी ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी मंदिर में पूजा की थीं. वहीं आज उन्होंने केरल के गुरुवयूर मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान के दर्शन किए. पीएम मोदी गुरुवयूर मंदिर में दर्शन के बाद 10:30 मिनट पर त्रिप्रयार राम मंदिर गए और दर्शन किए. बता दें, प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के आंध्रप्रदेश और केरल के दौरे पर हैं. वे आज कोच्चि में चार हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी इन प्रोजेक्टस का करेंगे उद्घाटन
पीएमओ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के कोच्चि में 1800 करोड़ की लागत से बने नया ड्राई डॉक का उद्घाटन करेंगे. इससे समुद्री बुनियादी ढांचा मजबूत होगा. इसके अलावा वे इंटरनेशनल शिप रिपेयर फैसिलिटी सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे. इस प्रोजेक्ट को 970 करोड़ की लागत से बनाया गया है. इसमें 6 हजार टन की क्षमता वाले एक जहाज सिस्टम, ट्रांसफर सिस्टम की सुविधा है. वहीं पीएम मोदी कोच्चि के पुथुवाइपीन में इंडियन ऑयल के एलपीजी इम्पोर्ट टर्मिनल प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़े: Ram Mandir: हाथों में भगवा ध्वज…पीठ पर राम मंदिर की तस्वीर, आगरा से अयोध्या की पैदल यात्रा पर निकले दो दोस्त

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This