Earthquake In Uttarkashi: उत्तरकाशी में डोली धरती, जानिए कितनी रही भूकंप की तीव्रता

Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Earthquake In Uttarkashi: उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है. उत्तरकाशी (Uttarkashi) में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई है. इसको लेकर जिला आपदा प्रबंधन केंद्र ने जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.

जानिए कहां-कहां महसूस किये गए भूकंप के झटके
आपको बता दें कि भूकंप के झटके उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय के इलाके में सुबह लगभग 8:30 बजे महसूस किए गए. दरअसल, भूकंप के ये झटके जनपद मुख्यालय के अलावा दूसरे स्थानों पर महसूस नहीं किये गए. इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.

इससे पहले इस दिन आया था भूकंप
जानकारी के मुताबिक बीते 11 जनवरी 2024 को दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. गुरुवार की दोपहर तकरीबन पौने 3 बजे ये भूकंप आया. ये भूकंप भारत के आलावा पाकिस्तान के लाहौर और इस्लामाबाद में भी महसूस किया गया. रिक्टर स्केल 6.1 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फैजाबाद रहा.

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This