Ramlala Darshan Ayodhya: अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का पूजा अनुष्ठान शुरू हो गया है. 22 जनवरी को रामलला सरकार अपने भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे. इस दौरान आम श्रद्धालुओं को रामलला के सुगमता से दर्शन नहीं हो सकेंगे. ऐसे में प्राण प्रतिष्ठा के बाद आम श्रद्धालु कब से कर सकेंगे भगवान रामलला के दर्शन पूजन और क्या रहेगी टाइमिंग, आइए जानते हैं…
गौरतलब है कि भगवान राम के गर्भगृह में काशी के वैदिक विद्धानों की मौजूदगी में मुख्य यजमान अनिल मिश्रा द्वारा विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है. 20 जनवरी से रामनगरी अयोध्या में बाहरी भक्तों का प्रवेश बंद हो जाएगा. क्योंकि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या में देश की जानी मानी हस्तियां, यानी वीआईपी और वीआईपी लोग आ रहे हैं और इनकी सुरक्षा को लेकर यह निर्णय लिया गया है. ऐसे में सवाल ये है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर कब से खुलेगा.
ये भी पढ़ें- Ramlal Pran Pratishtha: रामलला की मूर्ति का गर्भगृह में हुआ प्रवेश, जानिए कहां विराजेंगे रामलला
23 जनवरी से कर सकेंगे दर्शन
22 जनवरी को प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. जिसके बाद 23 जनवरी से श्रद्धालु भव्य महल में रामलला का दिव्य दर्शन करेंगे. ऐसे में 23 जनवरी से राम भक्त मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन पूजन कर सकेंगे. इस दिन से देश ही नहीं बल्कि विदेश से आए राम भक्त भी अयोध्या आकर भगवान राम के दर्शन कर सकते हैं. बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद VIP और VVIP दर्शन होगा. इसके बाद संतों को दर्शन मिलेगा.
जानिए क्या होगी टाइमिंग
अयोध्या डीएम नीतीश कुमार के मुताबिक, आम श्रद्धालुओं के दर्शन का समय सुबह 7 बजे से 11 बजे, दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा. इस दौरान श्रद्धालु बिना किसी रोक-टोक के दर्शन कर सकते हैं. वहीं, आरती का समय दोपहर 12 बजे और शाम 7 बजे होगा. हालांकि, मंदिर ट्रस्ट द्वारा इसके समय में बदलाव भी किया जा सकता है. वहीं, आरती में शामिल होने के लिए पास की व्यवस्था की जाएगी.
उम्मीद से ज्यादा होगी भीड़
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मानें तो प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद से अयोध्या में राम भक्तों की भीड़ उम्मीद से भी ज्यादा होगी. ऐसे में इस भीड़ में राम भक्तों को सुगमता से दर्शन कराना बड़ी चुनौती होगी. मंदिर ट्रस्ट द्वारा तैयारी की जा रही है कि एक दिन में 3 लाख से ज्यादा भक्तों को रामलला के दर्शन कराएं जा सकें. ट्रस्ट का कहना है कि भीड़ के दबाव में हम मंदिर सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें- Ramlala Pran Pratishtha: इस दुर्लभ संयोग में राम मंदिर में विराजेंगे रामलला, जानिए इसका भारत पर कैसा होगा असर