Stock Market: गुरुवार को कैसे बंद हुआ शेयर बाजार? जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए. आज बीएसई सेंसेक्स 313.90 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,186.86 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 21450 के लेवल से फिसलकर 109.71 अंक यानी 0.51 प्रतिशत  की गिरावट के साथ 21,462.25 के स्‍तर पर बंद हुआ. घरेलू शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीन सेशन में गिरावट के बाद लगभग तीन फीसदी तक कमजोर हो गए.

ये भी पढ़ें :- UP Politics: दलित नहीं दौलत की बेटी हैं मायावती, कारसेवकों पर गोली को लेकर ये बोले शिवपाल यादव

बाजार में गिरावट का क्या है वजह?

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने की वजह से गुरुवार को घरेलू बाजार में बिकवाली का दबाव बना रहा. अमेरिका में हाल के मजबूत आर्थिक आंकड़ों से स्‍टॉक मार्केट में कमजोरी आई. इन आंकड़ों से दरों में कटौती से जुड़ी संभावित देरी की आशंका बढ़ गई है. स्‍टॉक मार्केट पर इंडेक्स हैवीवेट एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट के चलते भी दबाव बना. आज देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र बैंक के शेयर तीन फीसदी की गिरावट आई और यह निफ्टी और सेंसेक्स का टॉप लूजर रहा.

तीसरी तिमाही के कमजोर नतीजों ने बढ़ाई चिंता

दिसंबर तिमाही में HDFC bank के आंकड़े उम्मीद से कम रहे, जिसके बाद निवेशकों में कंपनी के शेयरों के प्रति मंदी की भावना आई. अपेक्षा के विपरीत आए परिणामों ने इस बात की भी आशंका बढ़ा दी है कि दूसरे बैंकों की आमदनी पर भी दबाव बढ़ सकता है. शेयर मार्केट के विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार के लगातार ऑल टाइम हाई पर रहने के कारण निवेशक मुनाफावसूली का मौका खोज रहे थे. तीसरी तिमाही के आंकड़ों ने उन्हें यह अवसर दे दिया.

ये भी पढ़ें :- Aviation: देश में 2030 तक 300 मिलियन तक पहुंच जाएगी यात्रियों की संख्या: ज्योतिरादित्य सिंधिया

 

 

 

Latest News

योगी सरकार ने लाखों लोगों को सरकारी नौकरी देकर बनाया रेकार्ड: डा दिनेश शर्मा

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि पार्टी के सदस्यता अभियान में...

More Articles Like This