Aaj Ka Mausam: UP, बिहार के इन इलाकों में कोल्ड डे की चेतावनी, जानिए दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update Today: देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को थोड़ी धूप खिलने के कारण ठंड से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि सुबह और शाम कोहरे का कहर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार 21 जनवरी तक ठंड में थोड़ी कमी देखी जाएगी. उसके बाद फिर से ठंड का सितम राजधानी के लोगों को झेलना होगा. बात करें उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा समेत अन्य राज्यों की तो यहां पर ठंड में किसी प्रकार की कमी देखने को नहीं मिली है. कुछ राज्यों में कोल्ड डे वाली स्थिति बरकार है. आइए जानते हैं आज के मौसम के बारे में…

राजधानी में कैसा रहेगा आज का मौसम

दिल्ली में ठंड में थोड़ी कमी दर्ज की गई है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कोहरा धीरे धीरे कम होगा. वहीं, आने वाले कुछ दिनों तक ठंड में कमी देखी जा सकती है. हालांकि 21 जनवरी से एक बार फिर से ठंड का सितम देखने को मिलेगा. आने वाले दिनों में कोहरे का प्रभाव कम होते नजर आएगा. दिल्ली में आज के तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान आज 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहने की संभावना है. कोहरे के कारण ट्रेनों की गति थम गई है.

यहां कोल्ड डे की स्थिति

उत्तर भारत के कई राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति देखने को भी मिल रही है. बिहार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति देखने को मिल सकती है. उधर उत्तराखंड, पश्चिम राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में आने वाले एक या दो दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति हो सकती है.

कोहरे और शीतलहर की चपेट में रहेंगे

भारत मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति देखी जा सकती है. साथ में हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शीत लहर देखने को मिलेगी. वहीं, पंजाब, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम राजस्थान और बिहार के कुछ इलाकों में बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: UP News: अयोध्या जा रहा कैटामारन इलेक्ट्रिक जलयान बीच नदी में फंसा, 24 घंटे से चल रहा रेस्क्यू

Latest News

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह का पलटवार, उत्तरी इजरायल में ताबड़तोड़ दागी 140 मिसाइलें

Israel Hezbollah War: आतंकी संगठन हिजबुल्‍लाह और इजरायल के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. एक तरफ जहां इजरायली...

More Articles Like This