RRB ALP Recruitment 2024: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

RRB ALP Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने देश भर में स्थित विभिन्न जोन में असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर भर्ती निकाली है. इसको लेकर रेलवे भर्ती बोर्ड ने संक्षिप्त अधिसूचना (CEN 01/2024) भी जारी कर दी है. रेलवे की ओर से निकाली गई इस भर्ती के तहत कुल 5696 असिस्टेंट लोको पायलट के पदों को भरा जाना है.

आवेदन 20 जनवरी से, शुल्क 500 रुपये
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से निकाली गई नई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शनिवार, 20 जनवरी 2024 शुरू होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी निर्धारित की गई है. इस भर्ती के लिए आरआरबी ने आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया है. हालांकि, एससी/एसटी, EWS, एक्स-सर्विसमेन, ट्रांसजेंडर और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये ही है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन के समय ही करना होगा.

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को अपने निवास स्थान के सम्बन्धित जोन के लिए RRB (जैसे- RRB पटना, RRB गोरखपुर, RRB सिकंदराबाद, RRB मुंबई, RRB चेन्नई आदि) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इन वेबसाइट पर RRB ALP भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना डाउनलोड लिंक व ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म का लिंक एक्टिव किया जाएगा.

असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए योग्यता मानदंड
RRB द्वारा RRB ALP भर्ती संक्षिप्त अधिसूचना के मुताबिक, आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई या इंजीनियरिंग डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए. उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़े: BTSC Answer Key: बिहार ANM परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, जानें कब जारी होगा Result

Latest News

योगी सरकार ने लाखों लोगों को सरकारी नौकरी देकर बनाया रेकार्ड: डा दिनेश शर्मा

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि पार्टी के सदस्यता अभियान में...

More Articles Like This