अयोध्याः शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य से भी मुलाकात की. पद्म पुरस्कार से सम्मानित श्रीरामभद्राचार्य के 75वें जन्मदिवस पर अयोध्या के काशीराम कॉलोनी के पास अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया है. यह आयोजन 14 जनवरी से शुरू हुआ है, जो 22 जनवरी तक निरंतर चलेगा. आयोजन के छठवें दिन सीएम योगी भी यहां पहुंचे. आयोजन स्थल पर चल रही 1008 कुंडीय हनुमन महायज्ञ में सीएम शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने आहुति देकर सुखी स्वस्थ व समृद्ध उत्तर प्रदेश की कामना की.
सीएम ने जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य का जाना हाल
सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे पहले जगदगुरु श्रीरामभद्राचार्य के पास पहुंचे. अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका सम्मान किया. यहां मुख्यमंत्री ने श्रीरामभद्राचार्य का हालचाल भी जाना.
सीएम ने प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों का लिया जायजा
सीएम योगी आदित्यनाथ दर्शन-पूजन के उपरांत राम मंदिर भी पहुंचे. यहां सीएम ने प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद पूजन में भी शामिल हुए. सीएम योगी ने यहां दिव्य-भव्य मंदिर का अवलोकन किया. उन्होंने 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर पूरे मंदिर परिसर का निरीक्षण किया. यहां विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश से व्यवस्था से जुड़ी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. फिर विहिप, ट्रस्ट के साथ ही स्थानीय प्रशासन-पुलिस के अफसरों को चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था रखने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री का किया गया स्वागत
अमृत महोत्सव में पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी का भव्य स्वागत किया गया. यहां विटेंज कार में बैठकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कथा स्थल के अंदर पहुंचे. इस दौरान श्रीरामभद्राचार्य जी के उत्तराधिकारी रामचंद्र दास, प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्यप्रताप शाही, जयवीर सिंह, विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान आदि अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.