20 January 2023 Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. आज सुबह की शुरूआत कोहरे की घनी चादर के साथ हुई है. हालांकि कुछ जगहों पर विजिबिलिटी बाकी दिनों के मुकाबले काफी बेहतर है. बर्फीली हवाओं से गलन बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक ठंड और कोहरे से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. वहीं, कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल…
कोल्ड डे का अलर्ट
देश में मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक ठंड का प्रकोप जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड के साथ कोहरे की डबल मार देखने को मिल रही है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और बिहार के अधिकतर जगहों पर तापमान 7 से 10 डिग्री के बीच बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां सुबह के वक्त घना कोहरा होने की संभावना है. यहां आने वाले दो से तीन दिनों तक कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति देखने को मिल सकती है.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों और तमिलनाडु के साउथ कोस्ट में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, लक्षद्वीप, साउथ केरल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 21 से 23 जनवरी के बीच दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
यूपी के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक अगर बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां भी कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर जारी है. यहां के अधिकांश जिले कड़ाके की ठंड के प्रकोप में है. कोहरे के चलते लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते भीषण सर्दी और गलन की मार झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के अधिकांश जिलों में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. यहां शीतलहर का असर आगामी दो से तीन दिनों तक देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में फिर उछाल, जानिए कितना हुआ महंगा