Ramanand Sagar Ramayan: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके राम भक्तों के लिए खास तोहफा, सिनेमाघरों में होगी ‘रामायण’ की स्क्रीनिंग

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ramanand Sagar Ramayan: राम मंदिर को लेकर देश-विदेश में लोगों के अंदर काफी उत्साह देखा जा रहा है. हर किसी को 22 जनवरी का इंतजार है. मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम की मूर्ति को रख दिया गया है. इस विशेष मौके पर राम भक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. जी हां, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार थिएटर में 22 जनवरी को पूरी दिन रामानंद सागर की रामायण के एपिसोड की स्क्रीनिंग की जाएगी.

हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन, ये खबर पक्की मानी जा रही है कि ऐतिहासिक दिन के मौके पर लोग थिएटर में जाकर रामायण देख पाएंगे. ये खबरें अगर सही साबित होती हैं, तो 36 साल बाद पहली बार थिएटर में रामानंद सागर की रामायण देखने का मौका सभी को मिलने वाला है. रामानंद सागर के बेटे मोती सागर ने हाल ही में अपने पिता को लेकर बात की.

उन्होंने बताया, उनके पिता जहां भी जाते थे लोग आगे आकर उनके पैर छू लिया करते थे. लोग उनके साथ ऐसे बर्ताव करते थे कि जैसे उन्होंने उनकी जिंदगी में भगवान को ला दिया हो. मोती सागर का कहना है कि ये सीरीज इसलिए सक्सेसफुल रही, क्योंकि इसने लोगों के दिलों में विश्वास पैदा किया. मोती सागर का ये भी मानना है कि आज के दौर में पुरानी जैसी रामयण बनाना किसी के लिए भी संभव नहीं होगा. उनका कहना है कि उन्होंने इसे बिना किसी के प्रेशर के बनाया था. दूरदर्शन की ओर से भी किसी प्रकार की दखलअंदाजी नहीं थी.

ये भी पढ़े: Pran Pratishtha: इन सिनेमाघरों में होगा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण, जानिए टिकट प्राइज

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This