Ayodhya Ram Mandir Consecration: 500 साल के लंबे अंतराल के बाद वो एतिहासिक क्षण आ ही गया जिसका इंतजार हर सनातनियों को था. आज 22 जनवरी को प्रभु राम अयोध्या के भव्य राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में विराजमान हो जाएंगे. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) को लेकर पूरा देश भाव विभोर है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई फिल्मी जगत के सितारे अयोध्या पहुंच गए हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी सितारें हैं, जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए अपना योगदान दिया है. आइए जानते हैं कौन-कौन है लिस्ट में शामिल और किसने कितना दान किया है.
राम मंदिर निर्माण में इन सितारों ने किया दान
हेमा मालिनी
बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) ने भगवान राम के मंदिर में अपना योगदान दिया है. हालांकि, एक्ट्रेस ने कितना अमाउंट दान में दिया है, इसका खुलासा नहीं किया गया है.
अक्षय कुमार
लिस्ट में दूसरा नाम है बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का. एक्टर ने 2021 में एक वीडियो किया था और लोगों से अपील की थी कि वो सभी राम मंदिर निर्माण में अपना योगदान दें. अक्षय ने ये भी बताया कि वो राम मंदिर के लिए अपना योगदान दे चुके हैं. हालांकि, उन्होंने अमाउंट का खुलासा नहीं किया.
अनुपम खेर
बॉलीवुड दिग्गज अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए ईंटें दान में दी है. बीते शनिवार अनुपम खेर अयोध्या पहुंच गए थे. एक्टर ने राम की नगरी में जाने से पहले
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में एक्टर ने कहा कि वो राम मंदिर के उद्घाटन में एक कश्मीरी हिंदू की तरह शामिल होंगे.
मुकेश खन्ना
दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने भी राम मंदिर निर्माण में योगदान दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि मुकेश खन्ना ने
1.11 लाख रुपये का योगदान दिया है.
गुरमीत चौधरी
राम की भूमिका निभाने वाले एक्टर गुरमीत चौधरी ने भी राम मंदिर निर्माण में योगदान दिया है. एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है. वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- “राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए सहयोग राशि एकत्रित करने का कार्य संपूर्ण देश में बहुत ही जोश के साथ चल रहा है. इस मंगल कार्य हेतु हम भी अपना कुछ सहयोग भगवान राम के श्री चरणों में अर्पित करना चाहते हैं”
पवन कल्याण
बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ साउथ के अभिनेता ने भी राम मंदिर निर्माण में योगदान दिया है. साउथ एक्टर पवन कल्याण ने 30 लाख रुपये दान किए हैं.