Ayodhya: राम भक्तों का 500 वर्षों का लंबा इंतेजार जल्द ही खत्म होने वाला है. क्योंकि थोड़ी ही देर में रामलला अपने जन्म स्थान पर विराजमान हो जाएंगे. इस समय तमाम मेहमान अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए पहुंचे हुए हैं. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर दिनेश लाल यादव और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी अयोध्या में मौजूद हैं. इस दौरान दोनों एक्टर्स ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से भेंट की. दोनों ने मीडिया से भी बातचीत की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दिनेश लाल और आम्रपाली ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य का लिया आशीर्वाद
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता दिनेश लाल यादव और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे जगद्गुरु रामभद्राचार्य के साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल, दोनों स्टार्स अयोध्या में पहुंचे हुए हैं, जहां उन्होंने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा, ‘हम लोगों का सौभाग्य है कि आज जब भगवान राम का दरबार सज रहा है और प्रभु श्री राम अयोध्या धाम में विराजमान हो रहे हैं, तो गुरु जी का आशीर्वाद भी हमें प्राप्त हो रहा है‘
#WATCH अयोध्या: भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ने कहा, "हम लोगों का सौभाग्य है कि आज जब भगवान राम का दरबार सज रहा है और प्रभु श्री राम अयोध्या धाम में विराजमान हो रहे हैं तो गुरु जी का आशीर्वाद भी हमें प्राप्त हो रहा है…" https://t.co/nn4kDs490U pic.twitter.com/8fP93Dszla
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
आम्रपाली दुबे ने मीडिया से कही ये बात
वहीं अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पाकर मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानती हूं… मुझे लगता है कि आज देश और दुनिया के लोग जो श्री राम में मानते हैं, उन्हें अपने जीवन के सबसे ज्यादा खुशी के पलों की अनुभूति हो रही होगी.’
#WATCH अयोध्या: अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने कहा, "राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पाकर मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानती हूं… मुझे लगता है कि आज देश और दुनिया के लोग जो श्री राम में मानते हैं उन्हें अपने जीवन के सबसे ज्यादा खुशी के पलों की अनुभूति हो रही होगी।" pic.twitter.com/MER9PDjcq7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
- ये भी पढ़े: Ayodhya Ram Mandir Donation: इस शख्स ने तोड़े दान देने के सारे रिकॉर्ड! राम मंदिर निर्माण के लिए दिया सबसे अधिक दान
- ये भी पढ़े: Ram Mandir Pran Pratishtha Hindi Wishes: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश
- ये भी पढ़े: Ram Mandir: अयोध्या से लाइव देखिए प्राण प्रतिष्ठा की सीधी तस्वीरें, थोड़ी देर में शुरू होगा कार्यक्रम