Ram Mandir Pran Pratishtha: आज पूरे देश में रामोत्सव का माहौल है. राम मंदिर में रामलला विराजमान होने जा रहे हैं. ऐसे में देश भर के तमाम दिग्गज अयोध्या पहुंचे हैं. पीएम मोदी भी अयोध्या पहुंच गए हैं. वह दोपहर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने जा रहे हैं. सभी मेहमान अयोध्या पहुंच चुके हैं. कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. साथ ही पूरे देश में जय श्री राम की गूंज सुनाई दे रही है.
इन सब के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर अब तक आज देश ने कई प्रधानमंत्री देखे हैं, लेकिन किसी ने लंबे समय से चली आ रही मांग या इच्छा को पूरा करने के लिए इतना बड़ा प्रयास नहीं किया. मैं इस काम के लिए प्रधानमंत्री की सराहना करता हूं.
जानिए क्या बोले कांग्रेस नेता
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा स्वामित्व विवाद को हमेशा के लिए निपटाने के बाद मंदिर का निर्माण किया गया. लंबी लड़ाई और पुरातत्व सर्वेक्षण के निष्कर्षों को प्राथमिकता देते हुए सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद भगवान राम कल अपनी जन्मभूमि लौटेंगे. अगर पीएम मोदी न होते तो ये मंदिर कभी नहीं बन पाता. इसलिए मैं राम मंदिर के निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का पूरा श्रेय पीएम मोदी को देना चाहता हूं.
#WATCH अयोध्या: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "मंदिर का जो निर्माण हुआ है वो अदालत के फैसले से हुआ है… सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया और भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण शुरु हुआ और कल उसकी प्राण प्रतिष्ठा है…अगर मोदी देश के प्रधानमंत्री ना होते तो ये… pic.twitter.com/C8vVqqKYiI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
विपक्ष के नेताओं पर ही कसा तंज
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उन नेताओं पर भी तंज कसा जिन्होंने ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था. विपक्षी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि यह ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ था, क्योंकि भगवान राम की विशेषता वाले कार्यक्रम का हिस्सा बनने का अवसर अस्वीकार करना भारतीय संस्कृति का अपमान करने के समान था. सोमवार को ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के लिए अयोध्या की अपनी यात्रा का बचाव करते हुए, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि वह इस कार्यक्रम का निमंत्रण पाकर खुद को भाग्यशाली मानते हैं.
यह भी पढ़ें: Ayodhya: अयोध्या पहुंचे दिनेश लाल यादव और Amrapali Dubey, जगद्गुरु रामभद्राचार्य का लिया आशीर्वाद, सामने आया वीडियो