Ram Mandir AI Photos: 500 साल पुरानी राम जन्मभूमि अयोध्या की ऐसी थी भव्यता, AI ने दिखाई झलक

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ram Mandir AI Photos: 500 सालों से राम भक्त जिस ऐतिहासिक क्षण की बाट जोह रह थे, वो घड़ी आ गई है. सनातनियों का सपना और संकल्प आज पूरा होने वाला है. भगवान राम आज 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे. पूरा देश राम की नगरी अयोध्या को देखर इस वक्त राममय हो गया है. अयोध्या राम के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सज गई है जिसकी भव्यता देखते बनती है. अगर आपसे कहा जाए कि 500 साल पहले राम नगरी कैसी दिखती, तो शायद आप उसकी कल्पना भी न कर पाएं, लेकिन AI के माध्यम से ये संभव है. AI ने 500 साल पुरानी राम मंदिर की भव्यता दिखाई है. आइए देखते हैं.

ऐसी दिखती थी राम जन्मभूमि

500 साल पहले प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में बाबर के सूबेदार मीरबाकी ने एक मस्जिद बनवाई थी. जिसका नाम बाबरी मस्जिद रखा गया. अब AI ने 500 साल पुरानी हिंदू मंदिर की भव्यता दिखाई है.

सालों बाद दिखी अयोध्या की दिव्यता

500 साल के अंतराल के बाद भगवान राम अपने भव्य राम मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. राम नगरी अपने अराध्य के स्वागत में सज चुकी है. अयोध्या की एक-एक तस्वीरें मंत्रमुग्ध करने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- हर घर भगवा छा गया, रामराज फिर आ गया! भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला; देशवासियों की आंखों से छलके खुशी के आंसू

AI के मुताबिक ऐसी दिखती थी सरयू नदी

एआई के मुताबिक 500 साल पहले सरयू नदी ऐसी दिखती थी. पौराणिक कथाओं के अनुसार, राजा दशरथ ने श्रवण कुमार पर गलती से मार दिया था, जब श्रवण अपने अंधे माता-पिता के लिए इसी नदी से पानी लेने आए थे. इसी दौरान श्रवण के माता-पिता ने राजा दशरथ को श्राप दिया था कि जैसे आज वो अपने पुत्र के लिए तड़प रहे हैं, उसी तरह उन्हें भी एक दिन पुत्र से वियोग सहना पड़ेगा.

माता सीता की रसोई

500 साल पुरानी माता सीता की रसोई की तस्वीर भी एआई द्वारा बनाई गई है. तस्वीर में बड़े-बडे़ बर्तनों को दिखाया है. ऐसा मानने है कि तीन तरह की चीजें माता सीता की रसोई में खूब परोसी जाती थीं. जिसमें मालपुआ, कढ़ी, मटर घुघुरी और खीर शामिल था.

ऐसी दिखती थी अयोध्या नगरी

500 साल पहले अयोध्या नगरी हरी-भरी दिखती थी. हर जगह जंगल थे. आज पूरा देश अपने अराध्य के आगमन में पलकें बिछाए हुए हैं.

Latest News

Hathras Stampede: मुख्य आरोपी मधुकर सहित दो अन्य गिरफ्तार, की गई पूछताछ

Hathras Stampede: पुलिस ने हाथरस हादसे के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है....

More Articles Like This