CM Yogi On Ram Mandir Pran Pratishtha: आज विधि विधान के साथ रामलला की प्रतिष्ठा की गई. इस दौरान अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरा देश राममय रहा. प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन हुआ. उन्होंने देश भर से अयोध्या पहुंचें लोगों अतिथियों को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि मैं भावुक हूं, पूरा देश राममय है. वहीं, अपने संबोधन से पहले उन्होंने श्रीरामलला भगवान का जय-जयकार लगाया.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामोत्सव के आज के इस पावन अवसर पर मैं सभी की ओर से पीएम मोदी का स्वागत और अभिनंदन करता हूं. उन्होंने कहा कि मेरे पास भाव व्यक्त करने को शब्द नहीं मिल रहे. मेरा मन भावुक है. निश्चित रूप से आप सब भी ऐसा महसूस कर रहे होंगे.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "The temple has been built where we had resolved to build it…"#PranPratishthaRamMandir pic.twitter.com/pgAlnm7NKo
— ANI (@ANI) January 22, 2024
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज इस ऐतिहासिक और पावन अवसर पर भारत का हर नगर और ग्राम अयोध्या धाम है और हर मार्ग अयोध्या जन्मभूमि की ओर आ रहा है. हर आंख संतोष की आंसू से भींगा है. पूरा देश राममय है. ऐसा लगता है कि हम त्रेता युग में आ गए हैं. आज रघुनंदन, राघव और रामलला अपने सिंहासन पर विराजमान हैं.
सीएम योगी से पहले अतिथियों को गोविंद देव गिरी महाराज ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद यह संभव हो सका है. राम देश का आत्मविश्वास हैं. इस प्रकार का परिवर्तन लाने के लिए अपने जीवन को साधना पड़ता है. गोविंद देव गिरी महाराज ने आगे कहा कि इस परिवर्तन को साधने वाले पीएम मोदी हुए हैं. यह देश का नहीं, पूरे विश्व का सौभाग्य है कि हमें एक पीएम मोदी मिले हैं. आपके मंगल हाथों से आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई.